scriptयूपी में 5 IAS अफसरों का हुआ तबादला, PF घोटाले के बाद इन पर गिरी गाज | 25 UP IAS Officers transfers list | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 5 IAS अफसरों का हुआ तबादला, PF घोटाले के बाद इन पर गिरी गाज

यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के पीएफ घोटाले में आज यूपीपीसीएल के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा पर योगी सरकार की गाज गिरी है।

लखनऊNov 08, 2019 / 11:50 pm

Abhishek Gupta

35 ras transfer in rajasthan

35 आरएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ. यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के पीएफ घोटाले में आज यूपीपीसीएल के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा पर योगी सरकार की गाज गिरी है। आलोक कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव ऊर्जा बनाया गया है। दरअसल शुक्रवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसमें यह कार्रवाई की गई है। आलोक कुमार का तबादला करते हुए उन्हें प्रमुख सचिव औद्योगिक स्थापना की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार अब प्रमुख सचिव ऊर्जा बनाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव परिवहन के पद पर राजेश कुमार सिंह को तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें- श्रीकांत शर्मा के नोटिस के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

नाम – वर्तमान – नवीन तैनाती

1. अरविंद कुमार – प्रमुख सचिव, परिवहन – प्रमुख सचिव, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व अध्यक्ष जल विद्युत निगम।
2. आलोक कुमार – प्रमुख सचिव, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व अध्यक्ष जल विद्युत निगम – प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, प्रमुख सचिव एनआरआइ, प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो।
3. राजेश कुमार सिंह – प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, प्रमुख सचिव एनआरआइ, प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो – प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग।

4. अबरार अहमद – सचिव, भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) – विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, मिशन निदेशक, नमामि गंगे।
5. महेंद्र प्रसाद अग्रवाल – सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, एमडी, पिकप एवं सीइओ लीडा, लखनऊ – विशेष कार्याधिकारी, अयोध्या मंडल।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 5 IAS अफसरों का हुआ तबादला, PF घोटाले के बाद इन पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो