समय पुर्ननिर्धारित / रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना रेलगाडि़यां रदद् 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04449 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल रदद् रहेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं0 ईएमयू स्पेशल रदद् रहेगी।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रदद् रहेंगी । रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रदद् 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14508 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14507 दिल्ली जं0 –फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0-अम्बाला छावनी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन 11.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-दिल्ली जं0-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा । 12.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को मुराबाद-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा ।
रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया । 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12057 नई दिल्ली ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस को सांय 04.05 बजे चलाया गया।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को दोपहर 01.55 बजे चलाया जायेगा । रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22706 जम्मूतवी-तिरूपति एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच रोक कर चलाया जायेगा। रेलगाडि़यां रदद् 17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस रदद् रहेगी ।
18,25.05.2022 तथा 01.06.2022 व 08.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रदद् रहेगी। 17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल रदद् रहेगी ।
20,27.05.2022 तथा 03.07.2022 एवं 10.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस रदद् रहेगी । रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस को समस्तीपुर-बरौनी-खगडिया होकर चलाया जायेगा ।
आंशिक रूप से रदद् रेलगाडी 12.05.2022 तथा 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर पर समाप्त करेगी । यह रेलगाड़ी समस्तीपुर-जयनगर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी। यह भी पढे: दलित व्यक्ति खेत मे घुसने पर 5 हज़ार का जुर्माना, 50 जूते से फैली गाँव में दहशत, SSP बोले..
17.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी । रेलगाड़ी को रोककर चलाया जाना
14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12523 न्युजलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा। यह भी पढे: Yogi के सामने पहुंचे 18 मंत्री बोले: DM, SDM, :लेखपाल से लेकर थानेदार तक बेलगाम, इन्हें जनता से मतलब नहीं