ये भी पढ़ें- यहां एक साथ 7 कोरोना संक्रमितोंं के मिलने से मचा हड़कंप, रेड जोन में हो सकता है शामिल, इलाके सील सीएम योगी ने दिए निर्देश- सीएम योगी ने इसको लेकर शुक्रवार को बैठक की है व राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 78 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था पर संतोष भी व्यक्त किया, लेकिन निर्देश भी दिया कि इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाना चाहिए। सीएम योगी ने आज की बैठक में चिकित्सकों को नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सालयों में निरन्तर उपलब्ध रहें। पैरामेडिक्स चिकित्सा उपकरणों के क्रियाशील होने की नियमित जांच करते रहें। उन्होंने सभी जनपदों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क, सेनिटाइजर, दवाई, पल्स आक्सीमीटर, अल्ट्रारेड थर्मामीटर आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जांच की क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार परीक्षण प्रतिदिन करने के निर्देश दिए। जिस औसत के साथ नए मरीज सामने आए रहे हैं, उसमें बेड कम न पड़े उसकी तैयार करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने पेश की नजीर, निर्माण कार्य में आड़े आ रहे अपने ही मंदिर की गिरवाई दीवार प्रवासियों के कारण बाराबंकी बना दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला- बाराबंकी में बुधवार व गुरुवार को सबसे ज्यादा 104 मामले सामने आए हैं। 19 मई तक यहां केवल 29 कोरोना मरीज ही थे। केवल दो दिनों में 104 मामलों की बढ़ोत्तरी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 133 पहुंच गई है, जिनमें 131 मामले एक्टिव है। इनमें 60 फीसदी मामले प्रवासियों से जुड़े हुए हैं। आगरा (142) के बाद अब बाराबंकी दूसरा जिला है जहां वर्तमान में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। वहीं मेरठ में 126 तो नोएडा में गुरुवार तक केवल 92 एक्टिव मामले हैं। इसी के साथ बाराबंकी रेड जोन में शामिल हो गया है।