जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस
सोशल मीडिया हैंडल X पर ’21 अगस्त भारत बंद रहेगा’ ट्रेंड कर रहा है। भारत बंद के दौरान सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट रखने के लिए कहा गया है।भारत बंद में चंद्रशेखर आजाद ने दिया समर्थन
भीम आर्मी एकता मिशन की तरफ से सोशल मीडिया X पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है, “माननीय उच्चतम न्यायालय ने एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लगाने और वर्गीकरण करने का फैसला सुनाया। माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला परम् पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी और संविधान की भावना के खिलाफ था। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस फैसले का सबसे मुखर विरोध किया। अतः हम इसी क्रम में 21 अगस्त को समाज के द्वारा हो रहे आंदोलन के साथ हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के निर्देशानुसार सभी सम्मानित कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगें।” यह भी पढ़ें