लखनऊ

हाथरस षड्यंत्र : मास्टरमाइंड रऊफ शरीफ के खाते से 2.21 करोड़ का लेनदेन, विदेश से आए 31 लाख

– हाथरस केस के दौरान अतीक सहित पीएफआई के तीन और सदस्यों को मथुरा से पकड़ा गया था- पीएफआई के मास्टरमाइंड को रिमांड पर लेने के लिए केरल जाने वाली है यूपी पुलिस की टीम

लखनऊDec 14, 2020 / 02:22 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के छात्र विंग के नेता रऊफ शरीफ के खातों से चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। उसके बैंक खातों में 2 करोड़ 21 लाख रुपए भेजे गए थे। ईडी ने अपनी जांच में इन पैसों का लेनदेन पाया है। इसमें 31 लाख रुपए विदेश से भेजे गए। सूत्रों की अनुसार ईडी को तीन बैंक खातों की जानकारी हुई है। इसमें 2018-20 के दौरान एक खाते में 1.35 करोड़ रुपये क्रेडिट और डेबिट हुए। जबकि अप्रैल-जून 2020 के दौरान 29.18 लाख रुपए विदेश से आए थे। 31 लाख की राशि हाथरस में दंगा फैलाने के आरोपी अतीक उर रहमान को भेजी गई थी।

यूपी पुलिस ने हाथरस केस के दौरान अतीक सहित पीएफआई के तीन और सदस्यों को मथुरा से पकड़ा गया था। इन्हीं से हाथरस षड्यंत्र के मास्टरमाइंड रऊफ शरीफ के विदेश भागने का इनपुट मिला था। जिसके बाद शनिवार को भाजपा नेता ने इसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी कि, हाथरस कांड में मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है।

त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था रऊफ

ईडी ने रऊफ शरीफ को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से पकड़ा था, उससे पूछताछ की जा रही थी। वहीं यूपी पुलिस की एक टीम हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश के आरोप में पीएफआई के मास्टर माइंड रऊफ शरीफ को रिमांड पर लेने के लिए केरल जाने वाली है। यूपी पुलिस रऊफ से हाथरस मर्डर मामले में उसका लिंक समेत फंडिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी खंगालेगी। मथुरा से पीएफआई के गिरफ्तार 4 सदस्यों ने रऊफ को विदेशों से मिले फंडिंग के बारे में बताया था। इसी इनपुट के बाद यूपी मे पुलिस ने रऊफ को लुकआउट नोटिस जारी किया था।

यूपी पुलिस भी लेगी रिमांड पर

ईडी ने रउफ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया था और दावा किया कि रऊफ को उस वक्त पकड़ा गया जब वह देश से बाहर जाने की फिराक में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचा था। रऊफ पर पीएफआई नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ओमान और कतर जैसे देशों से दो करोड़ रुपए हासिल करने का आरोप लगा है। उससे ईडी ने पूछताछ में पाया कि उसके खातों में करोड़ों का लेनदेने हुआ है। इसमें 31 लाख की रकम विदेश से आई है। ईडी ने रऊफ के तीन अलग-अलग खातों की जांच की है, उससे पूछताछ जारी है।

Hindi News / Lucknow / हाथरस षड्यंत्र : मास्टरमाइंड रऊफ शरीफ के खाते से 2.21 करोड़ का लेनदेन, विदेश से आए 31 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.