सहाराश्री के अंतिम संस्कार में कई दिग्गज पहुंचे। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर मौजूद रहें। वहीं सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में उनके दोनों ही बेटे नहीं पहुंचे।
सुब्रत रॉय के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सहारा शहर में रखा गया था। उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए बोनी कपूर, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई लोग वहां मौजूद रहे। सहाराश्री के अंतिम विदाई के समय सहारा परिवार की आंखें नम रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय से उनके बेटों के न आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे विदेश में हैं और किन्हीं कारणों से यात्रा नहीं कर सके। इसलिए लंदन में पढ़ाई कर रहे पोते हिमांक को बुलाया गया। वो छोटे बेटे सीमांतों के बड़े बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद के चलते बेटे अंतिम संस्कार में नहीं आए।