एल्कोमीटर से हो रही जांच
हादसे के बाद चेती देहरादून पुलिस देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वाले चालक पुलिस की रडार पर हैं। सभी थाना क्षेत्रों में एल्कोमीटर से चालकों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इस दौरान लापरवाही से वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, यातायात नियमों के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को भी सीज किया गया है। वहीं, रात्रि में संदिग्ध रूप से बिना किसी कार्य से घूम रहे 136 व्यक्तियों को थाने लाकर सत्यापन की कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों को रात्रि गश्त और चेकिंग के सख्त आदेश जारी किए गए हैं। ये भी पढ़ें- लॉरेंस के नाम पर यूपी के युवक ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 2 करोड़, शातिर गिरफ्तार