किसी की भी नहीं गई नजर रैली में सैकड़ों की तादाद में युवा थे, मौजूद सुरक्षा कर्मी जिनमे से किसी की भी नजर तिरंगे पर नहीं पड़ी। बृजेश पाठक झंडा तो लहराते रहे, लेकिन उल्टा।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल पूरी रैली में देश के राष्ट्र ध्वज का होता रहा अपमान, संवैधानिक पद पर होने के बावजूद, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को नहीं पता झंडे की सही दिशा।
डिप्टी सीएम की साथ ड्यूटी में लगे अधिकारियो की लापरवाही डिप्टी सीएम की सुरक्षा में चलते है, उनके साथ पढ़े लिखे दो पर्स्नल सेकेट्री , जिनका काम ही होता है अपने मंत्री का खास ध्यान रखना , उनकी हर एक गतिविधि पर बारबार नजर रखना। उनको क्या बोलना है, कब किस्से मिलना है। सब कुछ पर्स्नल सेकेट्री का दायित्व होता है। वरिष्ठ जानकार के अनुसार नेता हो या मंत्री जनता उसको देखकर उससे मिलने की कोशिश करती है। ये सब डिप्टी सीएम के साथ चलने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को देखना चाहिए। ये दायित्व उनका है।