ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच सुधरी इस जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, पहुंचा टॉप 10 में लखनऊ में एक साथ 14 नए मामले- राजधानी में बुधवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। 20 दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले से प्रशासन के होश उड़ गए हैं। इससे पहले 24 अप्रैल को सर्वाधिक 19 मरीज मिले थे। तब से लेकर अब तक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी थी। सबसे ज्यादा 13 मरीज कैसरबाग की सब्जी मंडी साममे आए हैं। जबकि एक मजदूर भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। यह राजधानी का पहला मजदूर है जो कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां कुल मरीजों की संख्या 264 हो गई है। इनमें 50 मामले एक्टिव हैं।