ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः बाइक की पीछे किसी को बैठाया तो निरस्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, नई गाईडलान्स जारी मई माह में बढ़े तीन गुना ज्यादा मरीज- 30 अप्रैल तक जहां केवल 2211 लोग ही कोरोना के संक्रमण में आए थे, तो वहीं 26 मई को कुल मरीजों की संख्या 6548 हो गई है। मतलब करीब तीन गुना की वृद्धि के साथ केवल मई माह में 4102 नए मामले सामने आए हैं। लॉकडाऊन 4.0 में सरकार की ओर से तमाम ढीले दी गई हैं, लेकिन मरीजों में ऐसी वृद्धि चिंता का विषय है। वहीं प्रवासियों की वापसी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।
हवाई सेवा से आए यात्री करे रहे क्वारेंटाइन का पालन- मंगलवार को यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रवासियों को लगातार आशा वर्कर्स के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है। लक्षण पाए जाने पर उन्होंने होम क्वारेंटीन व अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा सोमवार से शुरू हुई है। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से सभी यात्री यूपी आए हैं। कुल 2827 यात्री आए हैं, इनमें 2007 यात्री यहीं के रहने वाले। सारा डाटा डिजिटल के माध्य से हमें उपलब्ध हुआ है। बाकी 721 यात्रियों किसी काम से आए हैं। उन्होंने रेजिस्ट्रेशन कराया है और जल्द ही वापस जाएंगे। उन्होंने कोरोना के अतिरिक्त लोगों के गर्मी से बचने की भी नसीहत दी।
ये भी पढ़ें- यूपी के श्रमिकों को अन्य राज्यों में काम करने के लिए माइग्रेशन कमीशन की लेनी होगी इजाजत, सीएम योगी का बड़ा ऐलान जानें कितनी आयु के लोग कितने प्रतिशत संक्रमित-
0-20 वर्ष – 18.33 प्रतिशत 21-40 वर्ष – 52.63 प्रतिशत 41-60 वर्ष – 22.76 प्रतिशत 60 वर्ष से ऊपर – 6.29 प्रतिशत खुले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स- सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुल गए हैं। लखनऊ के महानगर, गोमतीनगर, आशियाना, अलीगंज, विकास नगर समेत कुछ क्षेत्रों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलते देखे गए। हालांकि शॉपिंग कांप्लेक्स में सेंट्रल एसी खुलने के अनुमति नहीं है। इनके खुलने का समय भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि शॉपिंग कांप्लेक्स 65 साल के बुजुर्ग व बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी। जो इलाके रेड जोन या कंटेनमेंट जोन में हैं, वहां शॉपिंग कांप्लेक्स बंद रहेंगे। इसके अलावा बीमार लोग व गर्भवती महिलाओं के भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। एक समय में पांच से अधिक लोग प्रवेश नहीं करेंगे।