सीएसआर फंड से लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट सीएम योगी ने आबकारी विभाग और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देश दिया है कि सभी आबकारी कंपनियों, सभी चीनी मिलों और उनके अधीन फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड बेचने वाली कंपनियों से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए तीव्र गति से प्रयास किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिले के संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सभी जिला अस्पतालों में उचित क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट्स तत्काल लगाए जाएं। इसके लिए आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग प्रयास करें। साथ ही जल्द से जल्द डीएम और सीएमओ के परामर्श से जिले के ज्यादा आवश्यकता वाले सीएचसी चिह्नित करें और बड़े प्लांटों को जिला अस्पतालों में स्थापित कराएं।
मांगी गई सीएचसी और अस्पतालों की सूची प्रमुख सचिव आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक सीएम योगी के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रदेश के सभी डीएम और सीएमओ से सबसे जरूरतमंद सीएचसी और अस्पताल की सूची मांगी गई है। इसी के आधार पर कार्रावई शुरू की जाएगी। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द उन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराएं, जहां जरूरत ज्यादा है।