यह भी पढ़ें – 15 अगस्त से पहले यात्रियो को बड़ा तोहफा, लखनऊ पहुंची ‘तेजस’, इतने बजे चलेगी राजधानी से, ये है किराया
ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है। यह सुबह 6:50 बजे लखनऊ से रवाना होगी और दोपहर में आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर में दिया गया है। खास बात यह है कि ट्रेन के किराए को लेकर माथापच्ची चल रही है। रेल मंत्रालय से जुड़े लोगों की मानें तो तेजस का किराया शताब्दी से 20% महंगा रहेगा। मसलन शताब्दी में फ्लेक्सी प्राइजिंग के बाद सरकार का अधिकतम किराया पंद्रह सौ रुपये के करीब होता है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का अट्ठारह सौ व अनुभूति कोच का 2200 के करीब रहता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तेजस की चेयर कार का किराया ₹2000 के आसपास होगा। वहीं फर्स्ट एसी चेयर कार का किराया 2500 के करीब होगा। तेजस के संचालन से जुड़ा कोई भी अधिकारी किराए को लेकर कुछ नहीं बोल रहा है।
यह भी पढ़ें – अगस्त से शुरू होगा राजधानी का पहला बिजली थाना, दर्ज होंगे बिजली चोरियों के मुकदमें
इसलिए महंगा होगा किराया
– सीसीटीवी कैमरे से लैस बोगिया
– स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
– रिमोट से खुलने व बंद होने वाले पर्दे
– सेंसर बेस्ट ऑटोमेटिक दरवाजे
– जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
– टी कॉफी वेंडिंग मशीन
– पूरी बोगी में फ्री वाईफाई
– हर सीट पर मनोरंजन के लिए एलसीडी,
जिसमें प्रीलोडेड फिल्मी गाने गेम्स होंगे