ये भी पढ़ें- होमगार्ड मामले में लखनऊ में हुआ बहुत बड़ा घोटाला, एक ही थाने में हुआ लाखों का गबन, डीजीपी ने तुरंत सभी जिलों में जारी किए निर्देश दो बैठकों में अनुपस्थिति के कारण पार्टी ने उठाया है यह कदम-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने भी इस संबंध में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कई नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई नेता चाहे कितना भी वरिष्ठ सदस्य क्यों न हो, यदि अनुशासनहीनता की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू द्वारा हाल में बुलाई गई दो बैठकों में उम्रदराज नेता अनुपस्थिति थे, जिस कारण यह कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- शादी के दिन अदिति सिंह ने जारी की खास तस्वीर, पिता को याद करते हुए दिया बड़ा भावुक बयान इन नेताओं को भेजा गया नोटिस- जिन नेताओं का नोटिस जारी किया गया है उनमें पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री सत्य देव त्रिपाठी, एआईसीसी के सदस्य राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमर, पूर्व विधायक विनोद चैधरी, पूर्व विधायक नेक चन्द्र पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस स्वयं प्रकाश गोस्वामी, गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का नाम शामिल हैं।