scriptलखनऊ में नई रिंग रोड प्रस्तावित, 104.8 किलोमीटर लंबी सड़क | 104.8 kilometer new ring road plan make for lucknow | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में नई रिंग रोड प्रस्तावित, 104.8 किलोमीटर लंबी सड़क

नई आउटर रिंग रोड में लगभग 3 हज़ार 500 करोड़ रुपए ज़मीन की आवश्यकता पड़ेगी।

लखनऊOct 03, 2015 / 06:44 pm

यूपी ऑनलाइन

lucknow

ring road

लखनऊ. 2021 में प्रस्तावित 104.8 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के बाद 2031 के मास्टर प्लान में एक नई रिंग रोड प्रस्तावित की गई है। यह आउटर रिंग रोड लगभग 150 मीटर चौड़ी यानि 8 लेन होगी। 2021 रिंग रोड से लंबी होगी। इस प्रस्ताव को एलडीए बोर्ड की अगली मीटिंग में मंजूरी मिल सकती है।

2031 में प्रस्तावित इस आउटर रिंग रोड का निर्माण राज्य सरकार करेगी। केंद्र द्वारा 2021 में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण ख़त्म होने के बाद इस नई रिंग रोड का काम शुरू होगा। बताते चलें कि 2021 रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। जमीन अधिग्रहण की तैयारियां चल रही है। अगले लोकसभा चुनाव से पहले इसे पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नई आउटर रिंग रोड में लगभग 3 हज़ार 500 करोड़ रुपए ज़मीन की आवश्यकता पड़ेगी। रिंग रोड 8 लेन की होगी। रिंग रोड पर सुरक्षा के साथ हरियाली का भी ध्यान रखा जाएगा। 15-15 मीटर की दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट होगी, इसमें पेड़ लगाए जाएंगे।

क्या होगा फायदा

रिंग रोड बनने पर भारी गाड़ियां सीधे एक छोर से दूसरे छोर निकल सकेंगी। सिटी में उनका प्रवेश वर्जित रहेगा। लोगों को ट्रैफिक समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकेगी। कानपुर रोड से आने वाली गाड़ियों को फैजाबाद रोड जाने के लिए शहर कि भीड़भाड़ नहीं गुज़रना पड़ेगा।

साथ ही रिंग रोड के आसपास वाले गांव को रोज़गार का जरिया भी मिलेगा। एलडीए बोर्ड के सदस्य सौरभ सिंह के मुताबिक, लखनऊवासियों के साथ-साथ आसपास के जिले जैसे उन्नाव, सीतापुर, हरदोईवासियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा क्योंकि यह रोड पड़ोसी जिलो कि सीमा के करीब से गुजरेगी।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में नई रिंग रोड प्रस्तावित, 104.8 किलोमीटर लंबी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.