लखनऊ

UP में फेरबदल की लहर: दस IPS और पांच IAS अफसरों के हुए तबादले, PAC कमांडेंट भी बदले गए

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे में फिर से रविवार को फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कई जिलों के पीटीसी का भी ट्रांसफर भी हुआ है।

लखनऊJul 17, 2022 / 04:23 pm

Jyoti Singh

,

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर फेरबदल की लहर चली है। जिसके तहत यूपी की योगी सरकार ने रविवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जबकि पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए है। इनकी जगह नई तैनाती दी गई है। कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी तबादला किया गया है। सरकार की तरफ से इन अधिकारियों के किए गए तबादलों में सीतापुर पीटीएस के एसपी शफीक अहमद का नाम भी शामिल है। फिलहाल शफीक अहमद को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे में तबादले किए हैं।
सीतापुर पीटीएस के एसपी वेटिंग में

वहीं रविवार को एक बार फिर से प्रदेश के दस आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं तबादले के बाद एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई है। एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभारी भजनीराम मीणा को बनाया गया है। इसके अलावा सीतापुर के पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को फिलहाल अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। हालांकि शासन ने कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट को भी बदला है।
पीएसी वाहिनी कमांडेंट भी बदले गए

पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट में बदलाव करते हुए गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा शालिनी को दिया गया है। जबकि इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज को दी गई है। इसके अलावा मुरादाबाद की पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को दी गई है। जबकि कन्नौज के एसपी को प्रतीक्षारत यानि वेटिंग में भेजा गया है और कन्नौज एसपी की नई जिम्मेदारी कुंवर अनुपम को दी गई है।
बवाल के बाद हटाए गए कन्नौज के डीएम और एसपी

वहीं कन्नौज और चित्रकूट के डीएम और एसपी को भी बदल दिया गया है। दरअसल शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने कन्नौज के एक मंदिर में मवेशी का कटा हुआ सिर फेंक दिया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा सामने आया था और उन्होंने मीट की दुकान को आग के हवाले कर दिया था। इसी मामले को लेकर डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी पर गाज गिराई गई है। दोनों ही अधिकारियों को शासन ने हटाने के साथ ही वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है।

Hindi News / Lucknow / UP में फेरबदल की लहर: दस IPS और पांच IAS अफसरों के हुए तबादले, PAC कमांडेंट भी बदले गए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.