ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः यूपी में पैदल, दो पहिया वाहन व ट्रक से एंट्री पर बैन, सरकार का आदेश जारी प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ रहे मामले-
कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरे प्रदेश में फैल चुका है। प्रदेश में लौट रहे प्रवासी श्रमिक और कामगार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिससे यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को 275 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2441 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरे प्रदेश में फैल चुका है। प्रदेश में लौट रहे प्रवासी श्रमिक और कामगार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिससे यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को 275 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2441 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- यहां 24 घंटे में मिले तीन कोरोना संक्रमित, सभी प्रवासी, एक की मौत श्रमिकों का करें सम्मान- यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रवसियों को लेकर कहा कि जो श्रमिक बॉर्डर पर आ रह हैं सम्मानपूर्वक उनके खाने पीने की व्यवस्था की जाए। उनको सरकार की ओर से चलाई जा रहीं बसें और ट्रेनें में बैठाकर भेजा जाए। अवनीश अवस्थी ने आगे कहा कि एक दिन में रिकॉर्ड 1.5 लाख लोग आए हैं। वहीं कुल 16.5 लाख लोग प्रदेश में आ चुके हैं। 522 ट्रेनों से 6,65,369 लोग आ चुके हैं। रविवार को 87 ट्रेनें आ रही हैं।