हर साल 21 दिसंबर को वर्ल्ड साड़ी डे (World Saree Day) के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड साड़ी डे के खास दिन पर भारत की उन 5 सबसे महंगी और खूबसूरत साड़ी के बारे में जो अपनी खासियत से दुनिया भर में जानी जाती है।
1. असम की मूंगा सिल्क साड़ी
असम की मूंगा सिल्क साड़ी (Munga Silk Saree) भारत की सबसे महंगी और खास साड़ियों में से एक है। इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला मूंगा सिल्क असम की धरोहर है। यह साड़ी अपनी अनोखी बनावट और पीले व सुनहरे रंग के चमकीले टेक्सचर के लिए प्रसिद्ध है। मूंगा सिल्क की सबसे खास बात यह है कि समय के साथ और भी ज्यादा चमकदार और खूबसूरत हो जाती है। खासियत: इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने के लिये जिस रेशमी कीड़ों का उपयोग किया जाता है। उसे मारा नहीं जाता, इसलिये ये जितनी ज्यादा पुरानी होती है उतनी ही ज्यादा इनकी चमक बढ़ती जाती है।
इसकी और एक खासियत है कि इस पर किसी तरह की कढ़ाई आसानी से की जा सकती है। जैसा कि इसके ऊपर पीले रंग की खूबसूरत परत चढ़ी होती है इसलिए इसे किसी तरह के डाई की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो किसी डाई का इस्तेमाल करने में भी कोई हर्ज नहीं होता है।
कीमत इस साड़ी की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक जाती है।
2. गुजरात की पाटन पटोला साड़ी
खासियत: इसका हर डिजाइन और पैटर्न बेहद काम्प्लेक्स और बारीकी से तैयार किया जाता है। इस साड़ी को पहनने वाली महिलायें किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती हैं। कीमत: पाटन पटोला साड़ी की कीमत 3000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है।
यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के बनारसी पिंक साड़ी से लें इंस्पिरेशन, ससुराल में देखेंगी सबसे खूबसूरत
3. कडवा कटवर्क साड़ी
खासियत: हर साड़ी में पेचीदा कटवर्क डिजाइन होता है, जो इसे अनूठा बनाता है। कटवर्क साड़ी परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है। कीमत:
इस साड़ी की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक जाती है।
इस साड़ी की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश की 6 गॉर्जियस साड़ियां, जो हर ब्राइडल फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
4. तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी
खासियत: इसका चमकदार और टिकाऊ रेशम इसे बाकी साड़ियों से अलग बनाता है। यह हर खास मौके पर पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। कीमत:
कांजीवरम साड़ी की कीमत 12000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक जाती है।
कांजीवरम साड़ी की कीमत 12000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: शादी या कॉकटेल पार्टी में दिखना चाहती हैं ब्यूटीफुल तो कैरी करें करीना कपूर की सिक्विन साड़ियां
5. बनारस की बनारसी साड़ी
खासियत: इसमें पेचीदा जरी वर्क और बारीकी से बुने गए पैटर्न इस साड़ी को खूबसूरत बनाते हैं। यह साड़ी भारतीय शादियों और त्योहारों के लिए सबकी पहली पसंद होती हैं। कीमत:
इस साड़ी की कीमत 4000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक होती है।
इस साड़ी की कीमत 4000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक होती है।