Winter Footwear Collection: एंकल बूट्स (Ankle Boots)
एंकल बूट्स हर साल सर्दियों के सबसे पसंदीदा फुटवियर में से एक हैं। इन्हें आप अपनी स्किनी जीन्स के साथ पहन सकती हैं और जीन्स को बूट्स के अंदर टक कर सकती हैं। क्रॉप्ड जीन्स, मिडी स्कर्ट्स या शॉर्ट ड्रेसेस के साथ भी ये बूट्स बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं। स्टॉकिंग्स के साथ पहनकर आप स्टाइल और गर्माहट दोनों का ख्याल रख सकती हैं। ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए एंकल बूट्स परफेक्ट हैं।फर लाइनड लोफर्स (Fur Lined Loafers)
सर्दियों में जब ठंड से बचाव और फैशन दोनों चाहिए हो, तो फर लगे लोफर्स बेस्ट चॉइस हैं। इनकी मुलायम लाइनिंग पैरों को आरामदायक और गर्म बनाए रखती है। फर और लेदर का क्लासी कॉम्बिनेशन इन्हें एक यूनिक लुक देता है। आप इन्हें जीन्स, चाइनो पैंट्स और ड्रेसेस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में पहनें इस तरह से कलर कॉम्बिनेशन आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत
स्नीकर्स (Sneakers)
अगर आप एक्टिव और कैजुअल लाइफस्टाइल को पसंद करती हैं, तो स्नीकर्स इस सर्दी आपके बेस्ट फ्रेंड बन सकते हैं। खासतौर पर वॉटरप्रूफ स्नीकर्स, जो ठंडे और नमी वाले मौसम में आपके पैरों को गर्म और सूखा रखते हैं। इन्हें थर्मल लेगिंग्स या वूलन पैंट्स के साथ स्टाइल करें और पूरे दिन स्टाइलिश और कंफर्टेबल महसूस करें।नी हाई बूट्स (Knee High Boots)
अगर आप सर्दियों में अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो नी हाई बूट्स ट्राई करें। ये बूट्स न केवल आपके पैरों को गर्म रखते हैं, बल्कि आपके आउटफिट को एक क्लासी टच भी देते हैं। आप इन्हें शॉर्ट वूलन ड्रेसेस या लॉन्ग ओवरकोट्स के साथ स्टाइल कर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।मोजरी और जूती (Clogs And Shoes)
ट्रेडिशनल कपड़े के साथ मोजरी और जूतियां सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं। गोटा- पट्टी और एम्ब्रॉयडरी वाले डिजाइन्स वूलन साड़ी या गर्म सलवार सूट्स के साथ शानदार लगते हैं। फरी लाइनिंग वाली जूतियां ठंड के मौसम में स्टाइल और आराम दोनों का ख्याल रखती हैं। यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स