
White hair solution safed balon se kaise chutkara paye
आजकल पेट या अन्य कई बीमारियों की वजह से बाल जल्दी ही सफेद हो जाते हैं, कम उम्र में बाल सफेद होना एक चिंताजनक बीमारी का इशारा है, भले ही आप शैंपू या तेल चेंज कर लें लेकिन कुछ नेचुरल उपाय ऐसे हैं जिनसे बाल सफेद होने की समस्या का समाधान मिल सकता है। दरअसल बालों को काला करने के लिए मेलेनिन बढ़ाने (increase melenin) की जरूरत है।
मेलेनिन की कमी की वजह से बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। ऐसे में बालों की रंगत बढ़ाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं , ये मेलेनिन बढ़ाते हैं और बालों की रंगत में सुधार लाते हैं। सबसे पहले जरूरी है
अच्छी डाइट लेना (proper Diet)
यह भी पढ़े-सिर्फ एक महीने में ही घने और लंबे हो जाएंगे बाल, आजमाइए इस तेल का कमाल
मेलेनिन उत्पादन बढ़ाने के लिए विटामिन ए,सी और बी 12 सबसे जरूरी विटामिन है। ये बालों को अंदर से काला करते हैं और इनकी रंगत सुधारते हैं। खट्टे फल, विटामिन सी से भरपूर फल खाएं, जिसका बालों पर अच्छा असर होता है। इन फलों में संतरे, अंगूर, अनानास जैसे फूड्स शामिल है। इसके अलावा तनाव कम लेने से भी बालों की रंगत नहीं जाती है।
आंवला और भृंगराज बालों की रंगत में सुधार ला सकते हैं। आंवला पाउडर बनाकर रख लें और इसमें भृंगराज का पानी मिला लें। फिर इसे बालों में लगाएं। ये बालों को काला करने के साथ इसकी रंगत सुधारने में मददगार है। साथ ही सरसो का तेल भी बालों को काला रखने में मदद करता है।
इसके अलावा आलमंड ऑयल और लेमन जूस भी तेल में मिलाकर लगाना है, कॉफी,करी पत्ता और ऑयल, तोरई का तेल,प्याज का रस भी बहुत ही फायदेमंद है
Updated on:
16 Feb 2024 03:45 pm
Published on:
16 Feb 2024 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
