Visa free destination: 8 वीजा-फ्री देशों की लिस्ट
श्रीलंका
यह एक वीजा फ्री देश है, जो अपने हनीमून ट्रिप के लिए शानदार चॉइस हो सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो यहां का खूबसूरत रिसॉर्ट, समुद्र और हरे-भरे दृश्य आपके मन को लुभा सकते हैं, जिससे आपका रोमांटिक हनीमून बेहद यादगार बीतेगा। यह हनीमून के लिए एक काफी पॉपुलर देश है।मालदीव
मालदीव भी एक वीजा फ्री देश है। यह डेस्टिनेशन कपल्स के लिए बेहद फेमस है। यहां के प्राइवेट आईलैंड और वॉटर विला काफी अच्छे हैं, अगर आपको पर्सनल स्पेस की जरूरत है। यहां का दृश्य बेहद रोमांटिक होता है, जिससे आप अपनी पत्नी के साथ शांतिपूर्ण लम्हे बिता सकते हैं।मॉरीशस
अगर आप सोच रहे हैं कोई खूबसूरत डेस्टिनेशन जहां आप और आपकी पत्नी के अलावा कोई न हो, तो यह भी एक खूबसूरत वीजा फ्री देश है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।सेशेल्स
यह वीजा फ्री देश है, जहां नीला समुद्र और सॉफ्ट रेत वाला किनारा है। यहां का दृश्य वाकई देखने लायक है, और यहां पर अक्सर भारतीय हनीमून एंजॉय करने के लिए आते हैं। अगर आप 2025 में हनीमून प्लान कर रहे हैं, तो यह जगह आपके और आपके पार्टनर के लिए शानदार होगी। इसे भी पढ़ें- सर्दियों में कर रहे हैं हनीमून प्लानिंग तो इन ट्रेंडी ड्रेस आइडियाज से बनाएं अपना लुक खास