लाइफस्टाइल

क्या होटल में ठहर सकते हैं Unmarried Couple ? जानिए अपने अधिकार

Unmarried Couples: शादीशुदा कपल्स के लिए होटलों में ठहरना काफी आसान होता है, लेकिन वही बिना शादी के जोड़ों को होटलों में ठहरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए कुछ कानूनी नियम और अन्य बातें जिनसे Unmarried कपल्स भी किसी भी होटल में ठहर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 09:20 pm

MEGHA ROY

Safely and legally stay in Hotel

Unmarried Couples: कई बार आपने सुना होगा कि पुलिस ने होटल में रुके कपल को गिरफ्तार कर लिया या उन्हें कानूनी चेतावनी दी जाती है। ऐसे में होटल भी बिना शादीशुदा कपल को एंट्री देने से मना कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका होटल का नाम खराब होगा। इसलिए कई बार बिना शादीशुदा जोड़ों को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए। जानकारी के अभाव में लोग इसे अपराध समझ लेते हैं और बिना कोई कारण के कानूनी उलझनों में पड़ जाते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि होटल में ठहरने का कानूनी अधिकार है और इसे कोई अपराध नहीं माना जाता है। लेकिन समाज और प्रशासन इन चीजों में गलत मान सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी भी होटल में अपने पार्टनर के साथ ठहरना है, तो आपको आपके अधिकारों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में सलाहकार के द्वारा होटल में ठहरने के दौरान कानूनी बातें बताई गई हैं और साथ ही रिलेशनशिप एडवाइस भी दी गई है।

Unmarried कपल का एक साथ होटल में ठहरना कोई अपराध नहीं है

Can unmarried couple stay in hotel
अगर आप यह सोच रहे हैं कि अनमैरिड कपल्स एक होटल रूम में ठहरना कोई अपराध है या यह किसी को परेशानी होगी, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। साथ ही यह मानना है कि बिना शादी किए हुए कपल्स को होटल में रुकने से कोई रोक नहीं है। असल में पुलिस उन्हें पकड़ती है जो गलत गतिविधियों में लिप्त होते हैं, जैसे अवैध व्यवसाय, ड्रग्स से जुड़ी घटनाएं या अन्य कानूनी अपराध। इसलिए कोई भी Unmarried कपल अगर किसी भी होटल में रुकना चाहता है तो वो बेझिझक रुक सकते हैं। उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स भी बिना किसी डर के होटल में रूम बुक कर सकते हैं और आराम से रह सकते हैं।

एक्सपर्ट से जानें अविवाहित जोड़ों के लिए होटल में ठहरने के कानून

अगर आप सोच रहे हैं कि यह कानूनी अपराध है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। बल्कि, एक्सपर्ट (वकील) का भी यही कहना है। वकील कुंदन रॉय बताते हैं कि भारत में अविवाहित जोड़ों के होटल में ठहरने पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। दोनों व्यक्तियों का बालिग (18 वर्ष या उससे अधिक) होना जरूरी है। साथ ही, कपल्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि होटल में चेक-इन करते समय दोनों के पास मान्य सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) होना जरूरी है। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। अविवाहित जोड़े इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कभी नहीं सताएगी Ex की याद, बस ब्रेकअप के बाद पार्टनर को भूलाने के लिए आजमाएं ये Relationship Tips

किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले जान लें ये बातें (एक्सपर्ट एडवाइस)

रिलेशनशिप एडवाइजर भावना ने कहा कि अगर आप किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाते हो तो आपको उस इंसान के लिए sure होना होगा कि आप उनके साथ जिंदगी बिता सकते हैं और यह प्यार की सबसे मजबूत नींव आपसी विश्वास है। एक-दूसरे की भावनाओं और निर्णयों का सम्मान करें। अगर आप दोनों अपने रिश्ते में गंभीर हैं तो भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करना जरूरी है और ध्यान रहे अपनी निजी जिंदगी और फैसलों को दूसरों से साझा करने में सावधानी बरतें।

कपल होटल की सुविधा

Unmarried Couples
Unmarried Couples
अगर आप अपने शहर या दूसरे शहर में होटल में रुकना चाह रहे हैं, तो कई अच्छे कपल होटल खुले हैं। आप चाहें तो इन सभी होटलों में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जैसे कई होटल “कपल-फ्रेंडली” के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। आप StayUncle और OYO जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे होटल ढूंढ सकते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि होटल में रुकने के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि या सार्वजनिक अशांति से बचें।
इसे भी पढ़ें- Vikas Divyakirti ने बताया आपसी झगड़े को कैसे सुलझाएं जिससे रिश्ता रहे मजबूत | Relationship Tips

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / क्या होटल में ठहर सकते हैं Unmarried Couple ? जानिए अपने अधिकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.