इन टिप्स से पहचाने बनारसी साड़ियों को Identify Banarasi saree with these tips
पल्लू की लंबाई बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) खरीदते समय उसके पल्लू पर विशेष ध्यान दें। असली बनारसी सिल्क साड़ी का पल्लू सामान्यतः 6 से 8 इंच लंबा होता है। साड़ी की बॉर्डर और पल्लू पर बारीक सिल्क के धागों से की गई कारीगरी होती है, जो न केवल मुलायम होती है बल्कि चमकदार भी होती है। यदि पल्लू पर अमरू, अंबी और दोमक जैसे पैटर्न नजर आते हैं, तो यह असली साड़ी होने का संकेत है। यह भी पढ़े : राजस्थान की इस होटल ने विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों की सूची 2024 में बनाई जगह खास पैटर्न और कढ़ाई असली बनारसी साड़ियों (Banarasi Saree) में एक विशेष प्रकार का पैटर्न होता है, जिसे जरोक्का पैटर्न कहा जाता है। इसमें भारतीय बूटे, पैसली और कई अन्य डिज़ाइन शामिल होते हैं। इन पैटर्न को सिल्क के धागों से अत्यंत बारीकी से कढ़ाई करके साड़ी पर उकेरा जाता है, जो एक शानदार लुक प्रदान करता है।
असली बनारसी साड़ियों में जरी या जरदोजी का काम सोने और चांदी के रंग के बारीक सिल्क धागों से किया जाता है। इसके अतिरिक्त, इनमें अधिकांशतः मुगलिया डिज़ाइन होती हैं, जिसमें अमरू, अंबी और डोमक जैसे मोटिफ्स बनाए जाते हैं।
जीआई टैग से यह भी पढ़े : पहनें ऐसी साड़ी-जूलरी, हरितालिका तीज पर एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप बनारसी साड़ियां खरीदते समय डिजाइन, पैटर्न और फैब्रिक की पहचान के साथ-साथ जीआई टैग की जांच करना भी आवश्यक है। आप क्यू आर कोड के माध्यम से साड़ी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए जब आप बनारसी सिल्क की साड़ी का चयन करेंगे, तो आप धोखाधड़ी से बच सकेंगे।
छूकर पहचानें बनारसी साड़ी की पहचान करने के लिए इसे छूकर देखना एक सरल तरीका है। असली बनारसी सिल्क को जब आप उंगलियों से छूते हैं, तो आपको उसमें एक विशेष गर्माहट का अनुभव होगा। इसके साथ ही, बनारसी सिल्क की साड़ी रोशनी के अनुसार अपने रंग को बदलती है। विभिन्न कोणों से देखने पर यह अलग-अलग रंगों में नजर आती है। आप रोशनी के विभिन्न कोणों से रंगों में भिन्नता के आधार पर भी इसे पहचान सकते हैं।