मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक थाईलैंड की Whiteline Group नामक एक कंपनी अपने कर्मचारियों को डेटिंग करने के लिए विशेष छुट्टी दे रही है। शायद ऐसा करने वाली दुनिया की ये पहली कंपनी होगी जो अपने कर्मचारियों को डेटिंग के लिए छुट्टी दे रही है और छुट्टी के पैसे भी नहीं काट रही है।
दरअसल, थाईलैंड की एक मार्केटिंग एजेंसी Whiteline Group के एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे डेटिंग पर जाना है, लेकिन काम का प्रेशर होने के कारण और समय नहीं मिलने से वह डेट पर नहीं जा पा रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने “टिंडर लीव” की घोषणा कर दी। यह लीव की सुविधा जुलाई से दिसंबर तक चलेगी। जिसमें कर्मचारी कभी भी डेटिंग के लिए छुट्टी ले सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक हफ्ते पहले नोटिस देना होगा। इस छुट्टी के पैसे भी नहीं काटे जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- Office stress : क्या ऑफिस स्ट्रेस पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तनाव पैदा कर रही ? Dating App : ये सुविधाएं भी मिलेंगी
Whiteline Group कंपनी अपने कर्मचारियों को 6 महीने तक “टिंडर” नामक डेटिंग ऐप का प्लैटिनम और गोल्ड मेंबरशिप मुफ्त में देगी।
कंपनी डेट पर जाने वाले कर्मचारियों को खर्चे का भुगतान भी कर सकती है।
कंपनी ये सुविधा अपने कर्मचारियों को इसलिए दे रही है क्योंकि कंपनी चाहती है कि उनके कर्मचारी खुश और आनंदित रहें।