लाइफस्टाइल

ये कंपनी दे रही डेट पर जाने के लिए छुट्टी, Dating App का भी मिलेगा प्लैटिनम और गोल्ड मेंबरशिप

Dating App : थाईलैंड की एक मार्केटिंग एजेंसी व्हाइटलाइन ग्रुप के एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे डेटिंग पर जाना है, लेकिन काम का प्रेशर होने के कारण…

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 08:02 pm

Shambhavi Shivani

Dating App : आज के समय में सभी लोग एक साथी की तालाश में होते हैं, जो उनके साथ समय बिताये और दोनों प्यार-मोहब्बत की बातें कर सकें। लेकिन इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों के पास नए लोगों से मिलने, दोस्ती करने का समय ही नहीं है। इसलिए अब लोग ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स की मदद ले रहे हैं। ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स की मदद से लोग मनपसंद जीवनसाथी या दोस्त खोज रहे हैं। जिस कारण आज के समय में डेटिंग ऐप्स का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इसी से जुड़ी एक मजेदार खबर थाईलैंड से आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक थाईलैंड की Whiteline Group नामक एक कंपनी अपने कर्मचारियों को डेटिंग करने के लिए विशेष छुट्टी दे रही है। शायद ऐसा करने वाली दुनिया की ये पहली कंपनी होगी जो अपने कर्मचारियों को डेटिंग के लिए छुट्टी दे रही है और छुट्टी के पैसे भी नहीं काट रही है।
दरअसल, थाईलैंड की एक मार्केटिंग एजेंसी Whiteline Group के एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे डेटिंग पर जाना है, लेकिन काम का प्रेशर होने के कारण और समय नहीं मिलने से वह डेट पर नहीं जा पा रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने “टिंडर लीव” की घोषणा कर दी। यह लीव की सुविधा जुलाई से दिसंबर तक चलेगी। जिसमें कर्मचारी कभी भी डेटिंग के लिए छुट्टी ले सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक हफ्ते पहले नोटिस देना होगा। इस छुट्टी के पैसे भी नहीं काटे जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- Office stress : क्या ऑफिस स्ट्रेस पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तनाव पैदा कर रही ?

Dating App : ये सुविधाएं भी मिलेंगी


Whiteline Group कंपनी अपने कर्मचारियों को 6 महीने तक “टिंडर” नामक डेटिंग ऐप का प्लैटिनम और गोल्ड मेंबरशिप मुफ्त में देगी।
कंपनी डेट पर जाने वाले कर्मचारियों को खर्चे का भुगतान भी कर सकती है।

कंपनी ये सुविधा अपने कर्मचारियों को इसलिए दे रही है क्योंकि कंपनी चाहती है कि उनके कर्मचारी खुश और आनंदित रहें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / ये कंपनी दे रही डेट पर जाने के लिए छुट्टी, Dating App का भी मिलेगा प्लैटिनम और गोल्ड मेंबरशिप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.