लाइफस्टाइल

Saree rajputi style: राजा-महाराजा और मुगलों के समय से चलता आ रहा है इन साड़ियों का प्रचलन

Saree rajputi style: राजा-महाराजा और मुगलों के समय से जुड़ा हुआ है, भारत में पारंपरिक साड़ियों का इतिहास। इन साड़ियों का प्रचलन शाही परिवारों में विशेष रूप से देखा जाता था, जो आज आम लोगों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 02:40 pm

MEGHA ROY

Saree rajputi style

Saree rajputi style: साड़ी, भारतीय शाही परंपरा का अहम हिस्सा, जो राजा-महाराजा और मुगलों से जुड़ा हुआ है। इन साड़ियों का प्रचलन शाही परिवारों में विशेष रूप से देखा जाता था, जहां उनका पहनावा सिर्फ फैशन का प्रतीक नहीं था, बल्कि इसका इतिहास से जुड़ी कहानी भी बताता था। राजपूती साड़ी में रिच फैब्रिक, जटिल कढ़ाई और अद्वितीय डिजाइनों का समावेश होता है, जो इसे एक खास शाही लुक प्रदान करता है। समय के साथ यह साड़ी भारतीय फैशन का अभिन्न हिस्सा बन गई है, जो आज भी खास अवसरों पर पहनी जाती है।

कांचीवराम साड़ी

A royal legacy of elegance and tradition
इस साड़ी का अपना एक अनोखा इतिहास है। कांचीवरम साड़ी का इतिहास लगभग 400 साल पुराना है। यह साड़ी की उत्पत्ति तमिलनाडु के कांचीपुरम में हुई, जिसे स्वर्ण साड़ी भी कहा जाता है। इसे पहले राजमहलों (Saree rajputi style) की रानियां बड़े शोख से पहनती थीं। इस साड़ी की पहचान है इसकी भरी झाड़ी का काम और सोने-चांदी की धागों का सुंदर डिजाइन। इस साड़ी को पहनने से एक भव्य और शाही लुक मिलता है। यह आज के समय में भी बेहद लोकप्रिय है।

बनारसी साड़ी

Where history meets fashion
Where history meets fashion
बनारसी साड़ी की लोकप्रियता महिलाओं के बीच बेहद है। और हो भी क्यों न, यह पारंपरिक रानियों वाला लुक देती है। बनारसी साड़ी का इतिहास 16वीं शताबदी से जुड़ा है। यह साड़ी वाराणसी में बनती है और मुग़ल काल से यह साड़ी प्रभावित है। इसे पहले केवल शाही परिवार द्वारा पहना जाता था। इस साड़ी की सुंदरता इसकी देंगी फूलों-पत्तियों के डिजाइन में होती है और इसमें जड़ी सोने-चांदी के धागे होते हैं।
इसे भी पढ़ें- नुसरत जहान के साड़ी लुक से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी हॉट

चंदेरी साड़ी

Sarees that tell the tale of India's royal past
Sarees that tell the tale of India’s royal past
चंदेरी साड़ी का इतिहास करीब 2000 साल पुराना है और यह चंदेरी नामक गांव से उत्पन्न हुई है। यह साड़ी हल्की और पारदर्शी होती है, जो विशेष रूप से महिलाओं द्वारा गर्मियों में पहनी जाती है। इसकी सुंदर बनावट इसे और भी आकर्षक बनाती है।
इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां

महेश्वरी साड़ी

Timeless beauty of Rajputi sarees, worn by queens and emperors
Timeless beauty of Rajputi sarees, worn by queens and emperors
महेश्वरी साड़ी की उत्पत्ति मध्य प्रदेश में हुई है और यह 19वीं सदी में होलकर परिवारों के लिए बनाई जाती थी। यह साड़ी खासतौर पर विवाहों और त्योहारों में पहनी जाती है। इस साड़ी की विशेषता इसमें रंगीन डिजाइन, पारंपरिक बॉर्डर और जटिल रूपांकन होते हैं।

पठानी साड़ी

The enduring charm of Rajputi sarees
The enduring charm of Rajputi sarees
पठानी साड़ी का इतिहास काफी पुराना है और यह महाराष्ट्र के पठान शहर से उत्पन्न हुई है। यह साड़ी खासतौर पर शाही परिवारों के लिए बनाई जाती थी।

तांत साड़ी

Heritage saree styles of India
Heritage saree styles of India
यह साड़ी का इतिहास पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। पश्चिम बंगाल की यह पारंपरिक साड़ी गर्मियों में काफी हल्की और आरामदायक होती है। यह साड़ी आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पहनी जाती है।
इसे भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / Saree rajputi style: राजा-महाराजा और मुगलों के समय से चलता आ रहा है इन साड़ियों का प्रचलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.