लाइफस्टाइल

Sara Ali Khan: देसी हो या वेस्टर्न, हर लुक में बेहतरीन लगती हैं सैफ अली खान की बेटी सारा अली

Sara Ali Khan: सारा अली खान अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। चाहे वह पारंपरिक देसी हो या फिर मॉडर्न वेस्टर्न, सारा हमेशा ही हर आउटफिट में बेहतरीन और शानदार नजर आती हैं। आप भी उनसे आउटफिट सिलेक्शन के लिए प्रेरणा ले सकते हैं।

जयपुरJan 16, 2025 / 11:50 am

MEGHA ROY

Sara ali khan fashionable look

Sara Ali Khan: सारा अली खान बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक और फैशन सेंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा की फैशन चॉइसेस हमेशा ही ट्रेंड्स को सेट करती हैं। आइए जानते हैं उनके पांच बेहतरीन आउटफिट्स के बारे में, जो उनकी स्टाइल सेंस को दर्शाते हैं।

मल्टीकलर लेहंगा चोली लुक

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड मल्टीकलर लेहंगा चोली पहना है, जिसमें वह बेहद एलिगेंट लग रही हैं। इस लुक में उन्होंने लेहंगा चोली के साथ ट्रेडिशनल मल्टीकलर गोल्डन जूलरी और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल yet ग्रेसफुल बनाए रखा। उनका यह लुक दर्शाता है कि सारा ट्रेडिशनल फैशन को बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं। यह परंपरिक ड्रेस आप भी किसी खास फेस्टिवल के लिए पहन सकते हैं, जिसमें आप भी एक्ट्रेस सारा अली खान से कम नहीं लगेंगे।

वाइट साड़ी लुक

सारा अली खान अक्सर पारंपरिक कपड़ों में ही नजर आती हैं। इस तस्वीर में सारा ने बेहद ही ग्लैमरस वाइट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें शानदार कढ़ाई और डिजाइन है। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसमें छोटे कोटेड फ्लॉवर के डिजाइन हैं। उनका ब्लाउज उनके साड़ी लुक को शानदार तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रहा है। उन्होंने पर्ल वाइट इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ अपनी सादगी को और भी निखारा। यह लुक सारा की खूबसूरती और स्टाइल को बखूबी दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट

ब्लैक ड्रेस हॉट लुक

सारा अली खान ने अपनी इस फोटो में ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बहुत ही क्लासी और मॉडर्न नजर आ रही हैं। इस लुक में उनका कंफर्ट और स्टाइल दोनों झलक रहे हैं। ब्लैक ड्रेस को उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ कैरी किया, जो उनके लुक को और भी शार्प और स्लीक बना रहा। सारा का यह लुक एक परफेक्ट पार्टी वियर है, जो हर लड़की के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकता है।

शिमरी पार्टी लुक

सारा अली खान का पार्टी लुक भी बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट होता है। इस तस्वीर में सारा ने एक चमकदार फ्लोरल प्रिंटेड ब्लेजर और वाइट पैंट के साथ वाइट शिमरी क्रॉप टॉप पहना है। इस लुक में उन्होंने अपने बालों को स्लीक तरीके से स्टाइल किया है, और उनका यह लुक पूरी तरह से प्रोफेशनल और कंफर्टेबल है। यह लुक किसी भी पार्टी या इवेंट में आग लगाने के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से हमले के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स बोले- उनकी रीढ़ की हड्डी…

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / Sara Ali Khan: देसी हो या वेस्टर्न, हर लुक में बेहतरीन लगती हैं सैफ अली खान की बेटी सारा अली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.