सामंथा की साड़ियों का कलेक्शन है गजब (Samantha Saree Collection)
सुंदरता के मामले में सामंथा को कोई जोड़ नहीं है। सामंथा हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। सामंथा साड़ी में हों या किसी अन्य ड्रेस में वो कहर बरपाती दिखती हैं। लेकिन, आप अगर सामंथा की साड़ियों की बात करें तो उनके पास सिल्क से लेकर कई तरह की साड़ियां हैं। इस तरह की साड़ियां महिलाओं को अपने वार्डरोब में रखना चाहिए। अगर आप पार्टी में चाहती हैं कि देखने वालों की नजर ना हटे तो फिर ऐसी साड़ियों को आप ट्राइ कर सकती हैं।महिलाओं की शादी के लिए गोल्डन साड़ी (Gloden Saree For Wedding)
Samantha Gold Saree: गोल्ड साड़ी में सामंथा कमाल की दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी को पहनकर आप और भी सुंदर दिख सकती हैं। खासकर, शादियों में गोल्ड साड़ी को पहन सकते हैं। शादी पार्टी में गोल्ड साड़ी का ट्रेंड भी चल रहा है। ये भी पढ़िए- Naga Chaitanya Sobhita Wedding: सोने के आभूषण से सजी नागा चैतन्य की दुल्हनिया, खूबसूरती देख नजर नहीं हटेगी, जानिए नए कपल की लुक डिटेल्स