2024 में राधिका ने कई बार अपनी खूबसूरती और हाई फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरी हैं, जिससे उनके फैंस की संख्या भी बढ़ी है। उनके इस लुक की ठाठ देख सभी की नजरें सिर्फ उनके लुक्स पर ही टिक गईं। उनके फैशन को पसंद करने वालों के लिए यह लुक काफी इंस्पायर करने वाला है। उनका यह लुक काफी दिलचस्प और उनके हाई फैशन को दर्शाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और लुक की डिटेल्स।
क्रिसमस 2024 के शानदार पार्टी में राधिका मर्चेंट का हॉट लुक
2024 में राधिका ने कई ऐसे ऑउटफिट पहने हैं जिनमें वह काफी खूबसूरत लगीं। क्रिसमस पार्टी में अंबानी की छोटी बहू ने स्टाइलिश और क्लासी Celine का लाल ड्रेस पहना, जिसमें उनकी ग्लैमरस छवि काफी खूबसूरत नजर आ रही है। ड्रेस की पलेटिंग और फ्लॉटी सिल्हूट, और स्टाइलिश टर्टलनेक, लॉन्ग स्लीव्स और फ्लेयर डिटेल्स इसे एलिगेंट बना रहे हैं। उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स और मैचिंग बूट्स पहने, जो न केवल क्यूट बल्कि काफी कंफी भी लग रहे थे। इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए राधिका ने एक शानदार सफेद फर वेस्ट भी पहना। यह ड्रेस उनकी खूबसूरती में और ग्लैम जोड़ रही है, जो वाकई में राधिका को प्रिंसेस जैसा दिखा रही है। इसे भी पढ़ें- Radhika Ambani: अंबानी की छोटी बहु ने कॉपी किया अनन्या पांडे का पहना लहंगा…जानिए किसने बेहतर पहना?