बच्चे की पुलिस अफसर मां तारा का कहना है कि बीमारी का पता चलने पर पहले दो युवकों ने खिडक़ी के पास बैठे क्विन को गिटार बजाकर खुश किया। इसके बाद 200 ट्रक ड्राइवर्स ने गाडिय़ां रोककर उसे रिझाया और फिर ये क्रम बढ़ता गया। मैसाचुसेट्स के कुछ पुलिसकर्मियों ने क्विन की खुशी के लिए तरह-तरह के कारनामे दिखाए। एक कार्निवल नृत्यांगना ने खिडक़ी से देख रहे क्विन को काफी हर्षित किया।
150 किमी चलकर आया साइक्लिस्ट दल
क्विन के पिता जरलथ वाटर्स ने कहा, यह निश्चिय ही क्विन का हौसला बढ़ाने वाला है। खास बात ये है कि दिनभर क्विन का मनोरंजन करने वाले लोगों में ज्यादातर अजनबी हैं, जो उससे कभी नहीं मिले। कुछ लोग क्विन के लिए मीलों चलकर उसका दिल बहाने आते हैं। 24 अगस्त को सैकड़ों साइकिल चालक वेमाउथ सिर्फ क्विन के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए उसके घर के आगे जमा हुए। हैरानी की बात है कि 550 किमी की यात्रा में करीब 150 किमी तो वे अलग से क्विन के लिए चले।
क्विन के पिता जरलथ वाटर्स ने कहा, यह निश्चिय ही क्विन का हौसला बढ़ाने वाला है। खास बात ये है कि दिनभर क्विन का मनोरंजन करने वाले लोगों में ज्यादातर अजनबी हैं, जो उससे कभी नहीं मिले। कुछ लोग क्विन के लिए मीलों चलकर उसका दिल बहाने आते हैं। 24 अगस्त को सैकड़ों साइकिल चालक वेमाउथ सिर्फ क्विन के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए उसके घर के आगे जमा हुए। हैरानी की बात है कि 550 किमी की यात्रा में करीब 150 किमी तो वे अलग से क्विन के लिए चले।