पाकिस्तानी अनारकली स्टाइल सूट
पाकिस्तानी (Pakistani suit for wedding)अनारकली स्टाइल सूट शादियों के फंक्शन के लिए एक क्लासिक और एलिगेंट चॉइस हो सकता है आपके लिए। इसका फ्लेयर और लंबी सिल्हूट एक सोफिस्टिकेटेड और बेहद शानदार लगता है। इन सूट्स की डिजाइनिंग काफी शानदार तरीके से होती है, जो दिखने में चमकदार और राजशाही नजर आती है। इसमें काफी बारीकी से कढ़ाई की जाती है, जिसमें हैवी स्टोन वर्क और लग्जरी फैब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो आपको किसी भी फंक्शन के लिए एलिगेंट लुक में ढाल सकता है। यह पाकिस्तानी सूट खासकर लंबी लड़कियों में बेहद जचेगा।पाकिस्तानी शलवार कमीज विद लॉन्ग डिजाइनर दुपट्टा
पाकिस्तानी शलवार कमीज एक सिंपल और अट्रैक्टिव स्टाइल का ऑउटफिट है, जिसका डिजाइनर दुपट्टा लुक की जान है। यह शादियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइलिंग है, जो आपके संगीत हो या हल्दी, सबके लिए खास बना सकता है। इसमें सूट की कढ़ाई से ज्यादा दुपट्टे की कढ़ाई पर ध्यान दिया जाता है। इसमें चिकनकारी, जरी या मखमल जैसे शानदार फैब्रिक के साथ कढ़ाई और सीक्विन वर्क का उपयोग इस लुक को और भी भव्य बनाता है। इसे भी पढ़ें- शादी में चाहती हैं नहीं दिखे पेट तो कैरी करें ट्रेंडी डिजाइन ब्लाउज
पेप्लम स्टाइल पाकिस्तानी सूट
पेप्लम स्टाइल का यह शानदार पाकिस्तानी सूट बेहद ट्रेंडिंग में है। यह शादी के फंक्शन के लिए एक एलिगेंट और राजशाही चॉइस हो सकता है। इसकी स्ट्रक्चर्ड डिजाइन और फ्लेयर्ड स्कर्ट या सलवार के साथ यह एक मॉडर्न और क्लासिक लुक देता है। इसके ऊपर की डिजाइन और फिनिशिंग बहुत स्टाइलिश होती है, जो शादी के दिन आपको एक फैशनेबल और आकर्षक लुक देती है। इसे भी पढ़ें- Naga Chaitanya Sobhita Wedding: सोने के आभूषण से सजी नागा चैतन्य की दुल्हनिया, खूबसूरती देख नजर नहीं हटेगी, जानिए नए कपल की लुक डिटेल्स
शरारा स्टाइल पाकिस्तानी सूट
यह पाकिस्तानी ऑउटफिट एक शानदार रॉयल और क्लासी लुक देता है। इसकी डिजाइन बेहद खास होती है। इसमें चौड़े फ्लेयर्ड शरारा पैंट्स के साथ लंबा क्यूर्ता या कमीज़ होता है, जो आपको स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक देता है। शरारा सूट्स में काफी बारीक कढ़ाई, जरी वर्क और स्टोन शरारा की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। इसे चोकर नेकलेस के साथ पहने, जिससे आपके लुक में और चार चांद लग जाएंगे।लंबा अनारकली गाउन
यदि आप कुछ मॉडर्न और क्लासी लुक की तलाश में हैं, तो पाकिस्तानी लंबा अनारकली गाउन एक अनोखा चॉइस हो सकता है। इसकी डिजाइन बारीक कढ़ाई और स्टोन वर्क से भरी होती है और शादी के रिसेप्शन या सगाई जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। इस आउटफिट में मिनिमल नेकलेस आपको और शाही लुक देगा। इसे भी पढ़ें- Wedding Foods: इंडियन शादियों में बनने वाली 7 फेमस डिशेज