लाइफस्टाइल

New Year 2025: फैमिली के साथ सैर सपाटे का प्लान है तो जयपुर के इस जगह पर जरूर जाएं, कर पाएंगे फुल एंजॉय

New Year 2025: अगर इस खास साल 2025 को जयपुर शहर में अपने परिवार के साथ मनाना चाह रहे हैं तो, जयपुर का जवाहर कला केंद्र जरूर जाएं और अपने नए साल को यादगार बनाएं। यह जगह वाकई में खास है।

जयपुरDec 30, 2024 / 08:56 pm

MEGHA ROY

New Year 2025

New Year 2025: जयपुर, जिसे हम राजस्थान का गुलाबी शहर भी कहते हैं, यहां एक ऐसी जगह है जहां आप सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा को काफी नजदीक से जान सकते हैं। यहां की हर दीवार की अपनी कहानियां हैं। यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं और यहाँ की विरासत को जानने में दिलचस्पी रखते हैं। अगर आप भी अपना नया साल खास बनाना चाहते हैं, तो जयपुर का जवाहर कला केंद्र एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि जवाहर कला केंद्र एक तरह का टूरिस्ट प्लेस है, जो राजस्थानी कला, संस्कृति और भोजन का असली अनुभव करवाता है। यह जगह परिवार के साथ सभी लोगों के लिए अनोखा अनुभव हो सकती है।

जवाहर कला केंद्र में नए साल 2025 का जश्न (Celebration of New Year 2025 in JKK)

हर बार नए साल के मौके पर जवाहर कला केंद्र में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जो पर्यटकों के इंज्योमेन्ट का माहौल बना दता है जैसे परंपरागत राजस्थानी नृत्य और संगीत का प्रदर्शन, आतिशबाजी का भव्य आयोजन और विशेष भोजन का आनंद लिया जा सकता है।इसके साथ बच्चों के लिए कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी और गेम्स उपलब्ध होते है।
इसे भी पढ़ें- Carrot Gulab Jamun: गाजर के गुलाब जामुन से नए साल 2025 की खुशियों में भरिए मिठास, ये है आसान रेसिपी

आकर्षण और गतिविधियां (Attractions and Activities)

जवाहर कला केंद्र में आने वाले लोगों को खाना और मनोरंजन के अलावा कई अलग-अलग तरह की गतिविधियां और आकर्षण के मजे कराए जाते हैं। यहां पर राजस्थानी कालबेलिया, घूमर और भवाई जैसे नृत्य देख सकते हैं और साथ ही राजस्थानी संस्कृति को नजदीक से देख सकते हैं। यहां का परिवेश एक परंपरागत मेले जैसा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें, हस्तशिल्प और मनोरंजन स्टॉल्स होते हैं। बच्चों के लिए कठपुतली शो और मजेदार झूले उपलब्ध हैं।

फैमिली के साथ सैर सपाटे की प्लानिंग (Planning an outing with family)

अगर आप भी नए साल में जवाहर कला केंद्र जयपुर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलते हैं। आप यहां आकर एक मजेदार शाम गुजार सकते हैं।

जवाहर कला केंद्र के अलावा भी जयपुर में घूमने के लिए शानदार जगहें (Apart from JKK, there are other great places to visit in Jaipur)

अगर आप पहली बार जयपुर आ रहे हैं, तो जवाहर कला केंद्र के अलावा जयपुर की इन जगहों को भी घूम सकते हैं, जो राजस्थानी वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण हैं, जैसे जयपुर का हवा महल, जिसकी खासियत यहां की 953 खिड़कियां हैं, जो गर्मियों में महल को ठंडा रखती हैं। वहीं आमेर किला, जो अपने ऐतिहासिक महत्व और राजस्थानी शैली की अद्वितीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। जल महल, जो मान सागर झील के बीच स्थित है, यह एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है नई ईयर के लिए। यहां के लोकल बाजारों में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं, जैसे जौहरी बाजार और बापू बाजार, जो शॉपिंग और स्थानीय हस्तशिल्प के लिए शानदार जगह हैं।
इसे भी पढ़ें- Yearly Horoscope 2025 Video: वैदिक ज्योतिष से जानिए सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल और उपाय, देखें Video

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / New Year 2025: फैमिली के साथ सैर सपाटे का प्लान है तो जयपुर के इस जगह पर जरूर जाएं, कर पाएंगे फुल एंजॉय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.