मेरे शरीर से सिगरेट की बू आती थी- नाना पाटेकर
लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू देते हुए नाना पाटेकर ने सिगरेट पीने का किस्सा सुनाया था। नाना पाटेकर ने कहा कि मैं इतना सिगरेट पीता था कि मेरे शरीर से बू आती थी। नहाते वक्त भी मेरे हाथ में सिगरेट होती थी। हर दिन करीब तीन डिब्बे सिगरेट खत्म हो जाते थे। उनकी तबीयत भी खराब रहती थी फिर भी सिगरेट हाथ से नहीं छूटती थी।बहन की बातों ने सिगरेट छोड़ने पर किया मजबूर
नाना पाटेकर बच्चे की मौत पर घर गए थे। उस वक्त वो सिगरेट पी रहे थे और उनकी बहन ने देख लिया था। नाना पाटेकर सिगरेट पीते वक्त खांस भी रहे थे। ये सब देखकर नाना पाटेकर की बहन ने कहा था कि पता नहीं और क्या-क्या देखना पड़ सकता है। इस बात को सुनने के बाद नाना पाटेकर सोचने पर मजबूर हो गए थे। वो वापस मुंबई आने के बाद भी बहन की बात को भूल नहीं पा रहे थे।नाना पाटेकर ने इस तरह छोड़ी सिगरेट
नाना पाटेकर ने बहन की बात को सुनने के बाद, ठान ली कि सिगरेट छोड़ देंगे। इस तरह से वो खुद से इस बात को लेकर डट गए कि सिगरेट को हाथ नहीं लगाएंगे। जब भी सिगरेट पीने की इच्छा होती तो वो खुद से कहते थे, “कल सिगरेट पिउंगा”। हर दिन वो इस बात को फॉलो करने लगे। इस तरह से वो सिगरेट से छुटकारा पा गए। करीब 20 साल हो गए लेकिन सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया है। ये स्टोरी भी पढ़िए- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: विदेशी जाम और जमीन पर बिस्तर… शोमैन राज कपूर जिनकी लाइफस्टाइल थी बिल्कुल अतरंगी