मां बनी दीपिका पादुकोण के शानदार ऑरेंज मैक्सी ड्रेस लुक
दीपिका पादुकोण ने एक शानदार और क्लासी ऑरेंज रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन, ए-लाइन टियरड स्कर्ट, जिसमें दोनों साइड स्लिट पॉकेट्स दिए हुए हैं, स्ट्रेट हेम और लॉन्ग लेंथ पार्टियल लाइनिंग है। इस ड्रेस का फ्लोई डिजाइन न केवल आरामदायक नजर आ रहा है, बल्कि इसमें एलिगेंट और फेमिनिन टच भी नजर आ रहा है, जो एक परफेक्ट पोस्ट-प्रेगनेंसी आउटफिट बनाता है।दीपिका के मिनिमल मेकअप ने खूबसूरती में लगाया चार चांद
दीपिका ने अपने लुक को बेहतरीन, क्लासी और नैचुरल रखा है। एक्सेसरीज से बचते हुए उन्होंने केवल मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया। उनके मेकअप में न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज़, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक शामिल हैं। बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया और साइड पार्टिंग के साथ ढीला छोड़ा, जो लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इसे भी पढ़ें- दीपिका को ट्रोल करने वालों को भी नहीं पता होगा “DUA दुआ” नाम का असली अर्थ