काफी रोमांचित करने वाला अनुभव
पहली बार कोई मिस यूनिवर्स इंडिया रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी। रिया सिंघा ने कहा कि यह साल मेरे लिए कई मायनों में खास है। पहले खिताब जीता, अब रामलीला में सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला है। यह अनुभव काफी रोमांचित करने वाला है। ये भी पढ़ें – Rhea Singha : Miss universe india 2024 की टॉप 5 ओउत्फिट्स…
बॉलीवुड के कई कलाकार रामलीला में किरदार निभाएंगे
अयोध्या , नवरात्रि के मौके पर अयोध्या में गुरुवार से दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का मंचन शुरू होगा। इस बार बॉलीवुड के 42 कलाकार रामलीला में किरदार निभाएंगे। मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा सीता बनेंगी तो सांसद-अभिनेता रवि किशन सुग्रीव व मनोज तिवारी बालि का किरदार निभाएंगे।बॉलीवुड कलाकारों की भागीदारी
रामलीला में रजा मुराद दशरथ, राकेश बेदी जनक, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर और मनीष शर्मा रावण की भूमिका निभाएंगे। ‘मैंने प्यार किया’ की अभिनेत्री भाग्यश्री वेदमती तो लोक गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में नजर आएंगी। वेद सागर राम, अनिमेष मिढा लक्ष्मण, विनय सिंह कुंभकरण, ऋतु शिवपुरी सीता की मां सुनयना, अमिता नांगिया मंदोदरी और निरंजन नारद मुनि बनेंगे। ये भी पढ़ें – Miss Universe India 2024: 19 साल की रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 ताज