ध्यान रहे कि शादी के बाद कई महिलाएं इस बात से खुश रहती हैं कि वे अपने पति के साथ ज्यादा वक्त बीता पा रही हंै। जबकि वहीं कई शादीशुदा महिलाएं इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके पति बोरिंग हैं। वो दिनभर अपने कामकाज में ही लगे रहते हैं और रोमांस के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पाते हैं।
यदि आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान न हों, यानि यदि आपके पति भी बोरिंग हैं तो आप कुछ टिप्स की मदद से उनके अंदर के रोमांस को जगा सकती हैं।
ये हैं वो टिप्स…
1. सुबह की शुरुआत पति को प्यारभरी किस देकर या फिर प्यार के साथ करें। सुबह की इस शुरुआत से आपका पति दिनभर खुश रहेगा और उन्हें ऑफिस से जल्द घर पहुंचने का भी इंतजार रहेगा।
2. पति के पसंद की डिश बनाकर उन्हें बिना डिस्टर्ब किए खिलाएं, साथ ही उनकी पसंद का आउटफिट पहनकर घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का कार्यक्रम भी बनाए। इस दौरान उनकी पसंद की आउटफिट पहनकर उन्हें सरप्राइज भी दें। इससे ये आपको और उन्हें और भी करीब ले आएगा।
3. वर्क फ्रॉम होम करते-करते जब आपके पति की बॉडी आराम मांगे, तब आप उन्हें मसाज दे सकती हैं। हमेशा एक ही तरह से हटते हुए कभी एग्रेसिव और वाइल्ड तरीके से भी प्यार करें, तो कभी बेडरूम के अलावा दूसरे जगहों पर भी प्यार का लुत्फ उठाएं।