लाइफस्टाइल

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर बिहार में सजाई जाती है विशेष पारंपरिक थाली , जानें हर चीज का महत्व

Makar Sankranti 2025: मकरसंक्रांति भारत के कई जगहों पर मनाया जाता है, वहीं बिहार में यह त्योहार को अनोखे तरीके से मनाया जाता है। मकरसंक्रांति के दिन विशेष पारंपरिक थाली सजाई जाती है, जो आस्था और स्वाद का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 10:19 am

MEGHA ROY

Bihari makar sankranti thali

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति बिहार का ऐसा त्योहार है जहां आपको आस्था और स्वाद का अनोखा संगम देखने को मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है, तो जान लें कि बिहार के लिए यह पर्व सिर्फ एक हंसी-ठहाकों का त्योहार ही नहीं, बल्कि इस पर्व को व्यंजन के जरिए अपनी संस्कृति को दर्शाते हैं। यहां पर एक विशेष पारंपरिक थाली सजाई जाती है, जिसमें स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर कई पकवान होते हैं और सबसे रोचक बात यह है कि हर एक व्यंजन की एक कहानी है, जो बिहार की संस्कृति को खाने में भी समेटे रखी है। आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर बिहार की थाली में कौन-कौन से व्यंजन होते हैं और उनका क्या महत्व है।

तिलकुट (Tilkut)

Makar Sankranti with a traditional Bihari thali
बिहार में मकरसंक्रांति के समय पर तिलकुट का बड़ा ही महत्व है, इसे खासतौर पर इस दिन खाया जाता है। तिल शरीर को ऊर्जा देता है और गुड़ शरीर को गर्म रखता है। तिलकुट का सेवन मकर संक्रांति के दिन शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ समृद्धि और खुशहाली की कामना भी करता है।
इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2025 Sahi Date: मकर संक्रांति पर नहीं है कोई कंफ्यूजन, इस प्रामाणिक डेट पर ही स्नान दान का फल

गुड़ और तिल के लड्डू (Jaggery and sesame laddus)

A perfect blend of tradition, taste, and celebration on this Makar Sankranti
A perfect blend of tradition, taste, and celebration on this Makar Sankranti
गुड़ और तिल के लड्डू इस दिन के सबसे प्रसिद्ध मीठे पकवानों में से एक माने जाते हैं। गुड़ के मीठे स्वाद और तिल के स्वास्थ्य लाभ के कारण ये लड्डू खाने से शरीर गर्म रहता है।

चिउड़ा और गुड़ (Chiuda and jaggery)

Makar Sankranti feels complete with this Bihari thali
Makar Sankranti feels complete with this Bihari thali
चिउड़ा (पोहा) और गुड़ का मिश्रण मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन खास रूप से खाया जाता है। यह व्यंजन हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। चिउड़ा और गुड़ को खाने का एक उद्देश्य शरीर को गर्माहट देना और सर्दी से बचाव करना है।

खिचड़ी (Khichdi)

Celebrating the harvest festival with the essence of Bihar on my plate
Celebrating the harvest festival with the essence of Bihar on my plate
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाना एक पारंपरिक परंपरा है। इसे विशेष रूप से पूजा के दौरान खाया जाता है और सूर्य देव को अर्पित किया जाता है। खिचड़ी का सेवन शीतकाल में शरीर को हल्का, गर्म और पौष्टिक बनाने का काम करता है।

मालपुआ (Malpua)

A thali full of love, tradition, and the spirit of Makar Sankranti
A thali full of love, tradition, and the spirit of Makar Sankranti
मालपुआ एक मीठा और स्वादिष्ट पकवान होता है, जो मकर संक्रांति के दिन खासतौर पर बनाया जाता है। यह पकवान त्योहार के उल्लास को बढ़ाने के साथ-साथ खुशी और समृद्धि का प्रतीक होता है। मालपुआ की मिठास जीवन में सुख और समृद्धि लाने का आह्वान करती है।
इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति स्पेशल : 5 मिनट में तैयार, स्वादिष्ट मुरमुरे के लड्डू

Hindi News / Lifestyle News / Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर बिहार में सजाई जाती है विशेष पारंपरिक थाली , जानें हर चीज का महत्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.