Ayurvedic Doctor on Air Pollution: प्रदूषण के दौरान बीमार पड़ने का अधिक खतरा
आयुर्वेदिक डॉ. अर्जुन राज बातचीत में ये कहते हैं कि प्रदूषण के दौरान बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि, वातावरण दूषित हो जाता है और शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ता है। ऐसे में बीमारी के चांसेज बढ़ते हैं। अगर इम्यून सिस्टम को मजबूत करना है तो वर्कआउट के साथ-साथ हेल्दी डाइट जरूरी है। मगर, प्रदूषण के बीच दौड़ना या टहलना या कोई एक्सरसाइज करना भी चैलेंजिंग होता है।क्या प्रदूषण के दौरान सुबह-शाम दौड़ने या टहलने जाना चाहिए?
इस सवाल के जवाब में डॉ. अर्जुन कहते हैं, अगर हवा प्रदूषित है तो बाहर निकलना सेहत के लिए सही नहीं है। जो लोग सुबह-शाम दौड़ने या टहलने जाते हैं तो उनको इससे बचने की जरूरत है। दौड़ते या वॉकिंग के समय हम बाहरी हवा के अधिक संपर्क में आते हैं। साथ ही सांस भी अधिक लेते हैं दूषित हवा सीधे हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करेगी। ऐसे में सेहत बनने की बजाय बिगड़ सकता है।Wellness Coach on Air Pollution: लाइफस्टाइल व वेलनेस कोच की सलाह क्या है?
लाइफस्टाइल व वेलनेस कोच रवि रंजन बताते हैं, प्रदूषण के दौरान घर से बाहर जाकर टहलना या दौड़ना सुरक्षित नहीं है। अगर कोई ऐसे प्रदूषण में बाहर जाकर दौड़ने या टहलने की सोच रहे हैं तो उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ये भी पढ़िए- Dengue Fever: डेंगू के कहर का ये कारण आया सामने, 2050 तक होने वाला है बुरा हाल, रिसर्च में खुलासा!