Kartik Aaryan Winter Outfit: प्यार का पंचनामा से लेकर भूल भूलैया 3 तक कार्तिक आर्यन का सफर शानदार रहा है। ना केवल फिल्में बल्कि ड्रेसिंग सेंस, आउटफिट के मामले में भी कार्तिक टॉप पर रहे हैं। इस बार विंटर में कार्तिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनको आप इस विंटर ट्राय कर सकते हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में हैंडसम दिखना चाहते हैं तो कार्तिक आर्यन के कैजुअल जैकेट्स, स्वेटर्स आदि से आईडिया ले सकते हैं।
आज एक्टर कार्तिक आर्यन अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान भी कार्तिक ने कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों पर भी जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। साथ ही लोग कार्तिक के लुक के अलावा सुंदर नजारा की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने ये तस्वीर कुछ दिन पहले शेयर की है। इसमें वो काफी कूल नजर आ रहे हैं। अगर आप हल्की सर्दी में स्टाइलिश व कूल लुक वाला जैकेट खोज रहे हैं तो कार्तिक आर्यन का ये कलरब्लॉक्ड जैकेट ट्राय कर सकते हैं। इस जैकेट को लेयरिंग करके पहना जा सकते हैं। इसमें आप भी काफी स्टाइलिश दिख सकते हैं।
विंटर के लिए फूल स्लीव टी-शर्ट भी बेहतर ऑप्शन है। अगर आप सर्दी के मौसम में इस तरह के टी-शर्ट के साथ जैकेट कैरी करते हैं तो आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ खुद को सर्दी से भी बचा सकते हैं।
वूलन हुडी (Woolen Hoodie For Mens)
Kartik Aaryan Woolen Hood वूलन हुडी सर्दियों से राहत देने के लिए सबसे बेहतर हो सकते हैं। हालांकि, ये देखने में थोड़े मोटे लगते हैं मगर आपको कड़ाके की ठंड से राहत चाहिए तो फिर इस तरह की हुडी को आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं। आप भी कार्तिक की तरह इस तरह की वूलन हुडी को अपने विंटर वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।