संस्कार टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में जब जया किशोरी से शादी का सवाल किया गया तो वो कहती हैं कि उनकी शादी कोलकाता में ही होती है तो उनके लिए ये ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो अपने घर कभी भी आकर खा सकेंगी। लेकिन अगर उनकी शादी कहीं बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उनके आस-पास कहीं शिफ्ट हो जाएं।
वहीं एक बार जब mypencildotcom मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उनसें शादी का सवाल किया गया तो जया किशोरी कहती हैं कि वे बहुत डरी हुई हैं इस बात को लेकर कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी और के घर जाना पड़ेगा। वो भावुक होते हुए आगे कहते कि वो अपने माता-पिता के बिना अपनी लाइफ नहीं सोच सकती हैं।
कौन हैं जया किशोरी? जया किशोरी मशहूर कथावाचिका, भजन गायिका और अब मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं। इन्होंने अपने भक्ति करियर की शुरुआत 6 साल की छोटी सी उम्र में की थी। 9 साल की उम्र तक आते-आते जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई कठिन स्तोत्रों का वाचन शुरू कर दिया था। जया किशोरी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नानी बाई का मायरा, नरसी का भात जैसे कार्यक्रम करती हैं।