अम्बानी की लुक डिटेल्स
ड्रेस की डिज़ाइन
ईशा की ड्रेस में स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ फॉल-ऑफ स्लीव्स जुड़ी हैं। जिससे इसे खूबसूरत ऑफ शोल्डर लुक मिल रहा है। इसमें प्लीटेड डिजाइन दिया है, जिसे नेकलाइन के पास रोल किया गया और स्लीव्स से अटैच किया। वहीं, वेस्ट पर साटन बो लगी है, तो एंकल लेंथ प्लीटेड स्कर्ट का फ्लो कमाल का लग रहा । जिस पर कोई एक्स्ट्रा कढ़ाई या पैटर्न न होकर भी ये सिंपलीसिटी से दिल जीत गईं ।ड्रेस की कटिंग और सिल्हूट ने उनके खूबसूरती को और अधिक उभारने का काम किया।रंग और पैटर्न
ड्रेस का रंग सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। इशा ने डीप रंग को चुना , जो उनके खूबसूरती को और भी निखार रही है। रंग का चॉइस करते समय यह ध्यान रखा कि वह उनके त्वचा के रंग के साथ खूबसूरती से मेल खाता हो। पैटर्न भी काफी आकर्षक और सिंपल है , जिसमें कुछ डिजाइन और आर्टिस्टिक टच शामिल है।स्टाइलिंग और एक्सेसरीज़
इशा अंबानी ने अपनी ड्रेस के साथ बहुत ही सोच-समझकर एक्सेसरीज़ का चुनाव किया। उन्होंने सरल लेकिन स्टाइलिश ज्वेलरी पहनी, जिसमें वह Chanel का लग्जरी सिल्वर शाइनी बैग लिए दिखीं , Lorraine Schwartz के इयररिंग्स और एक रिंग शामिल है। ज्वेलरी का चयन ऐसा है कि वह ड्रेस के साथ बैलेंस बना रहा । Read also : Paris Fashion Week 2024: डेब्यू करते ही छा गई आलिया भट्ट का मेटालिक बस्टियर स्टाइल……
ड्रेस के पीछे ये है डिजाइनर की सोच
अनाइता ने शेयर किया कि डिजाइनर गिआम्बतिस्ता वल्ली ने वोग इंडिया से बातचीत में बताया कि ड्रेस 18वीं सदी के मिनिएचर कला से प्रेरित है। इसमें एक visual presentation किया गया है, जिसमें जयपुर के एक बगीचे में एक महिला लाइम ग्रीन रंग की ड्रेस पहने, हरे तोतों से घिरी हुई है।बता दें कि मुगल मिनिएचर एक दक्षिण एशियाई पेंटिंग स्टाइल है, जो पेपर पर की जाती है। इसमें बुक इलस्ट्रेशन के साथ-साथ एल्बम में रखे जाने वाले सिंगल पेंटिंग्स भी शामिल होते हैं। यह कला न केवल सुंदरता को दर्शाती है, बल्कि उसमें एक गहरी सांस्कृतिक कहानी भी छिपी होती है। Read also : Paris Fashion Week 2024: ऐश्वर्या ने Red Outfits में पेरिस में ढाया कहर, हॉलीवुड एक्ट्रेस भी पड़ गईं फीकी
हेयर और मेकअप
इशा का हेयरस्टाइल और मेकअप उनके लुक को पूरा करने में बेहद महत्वपूर्ण रहा । उन्होंने अपने बालों को बालों को साइड पार्टिशनसरल किया लेकिन प्रभावशाली तरीके से स्टाइल किया, जो उनके चेहरे के आकार को और भी खूबसूरत बनाता है। मेकअप में उन्होंने हल्का ग्लैम टच दिया,पिंक ग्लॉसी लिप्स जिससे उनकी त्वचा की नेचुरल खूबसूरती उभर कर आ रहा।फुटवियर
उनके फुटवियर का चुनाव भी बहुत ही सोच-समझकर किया गया है । उन्होंने 105mm बो एम्ब्लिशिड सेटन पंप हील्स पहनी। जिनकी कीमत इंटरनेट पर 1,51,601 रुपये है। जो उनकी ड्रेस के साथ बेहद अच्छी लग रही । जूती का डिज़ाइन साधारण लेकिन बेहद स्टाइलिश है, जिसने उनके लुक को एक पूरा रूप दिया है।मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
पेरिस के बीओएफ 500 गाला में इशा के इस लुक ने न केवल मीडिया का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके लुक की तारीफों की बौछार हुई। फैशन आलोचकों ने उनकी ड्रेस को “दिव्य” और “शानदार” बताते हुए कई बातें कीं।यह फैशन की दुनिया में एक नई पहचान बनाने की दिशा में एक कदम भी है। उनका यह स्टाइल हमें हमेशा याद रहेगा और आगे चलकर उन्हें और भी शानदार लुक में देखने की उम्मीद है।