मां-बेटी की अटूट बॉन्डिंग और ट्विनिंग
तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं। ईशा (Isha Amabani)ने NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) आर्ट्स कैफे लॉन्च में मिनी सेक्विन ड्रेस को अपनी प्यारी बेटी आदीया शक्ति के साथ ट्विन किया, जिससे फैंस उनके बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं कि ईशा अपनी बेटी के कितनी क्लोज हैं। दोनों ने एक जैसी पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है।ईशा अंबानी की पिंकी पोंकी ड्रेस लुक
ईशा अंबानी ने लॉन्च पार्टी में एक खूबसूरत ड्रेस पहनी है जो काफी एलिगेंट और सेक्सी नजर आ रही है। इस सेक्विन ड्रेस को देखकर आपके मन में भी ख्याल आता होगा, ‘कम ऑन बार्बी, लेट्स गो पार्टी’ वाली वाइब दे रही है। यह ड्रेस एलिगेंस और क्लासीनेस का शानदार कॉम्बिनेशन है। इस ड्रेस की बोट नेक डिज़ाइन और ढीले स्लीव्स इसे आकर्षक बना रहे हैं, जो स्टाइल के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी नजर आ रहे हैं। इसे भी पढ़ें- Isha Ambani: ईशा अंबानी के बॉस लेडी लुक ने फैशन को दिया नया रुख, लेकिन क्रिस्टल से जड़ा बेशकीमती बैग ने लिया सारी अटेंशन