लाइफस्टाइल

बालों को जड़ से काला बनाएगा ये देशी नुस्खा, एक भी बाल नहीं रहेगा सफेद

Home remedies to black hair: समय से पहले बालों का सफेद होना एक चिंता विषय बनता जा रहा है। ऐसे में यदि आप बालों को काला करने के​ लिए डाई उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप इस देशी तरीके से बालों को काला कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 08:46 am

Puneet Sharma

Home remedies to black hair

Home remedies to black hair: जब लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं तो वे काफी चिंता में चले जाते हैं। इसके लिए वे बाजार से काफी प्रोडेक्ट उपयोग में लेने लगते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि इसके लिए आप केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट या फिर डाई का इस्तेमाल करें। ऐसे में आज एक ऐसा देशी नुस्खा (Home remedies to black hair) बताएंगे जिसका उपयोग आपके बालों को काला करेगा। इसके बाद आपको बाजार से कोई हेयर प्रोडक्ट या फिर डाई लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

समय से पहले क्यों हो जाते है बाल सफेद

बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम बात मानी जाती है। लेकिन समस्या तब आती है जब बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। यह समस्या अब युवाओं में होने लगी है। यह तब होती है जब मेलेमिल की कमी होने लगती है। मेलेमिल बालों को काला रखता है। लेकिन जब इसकी कमी हो जाती है बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी Dry Fruits खाना, जानिए आप

बाल काला करने के लिए तेल सामग्री

यदि आपको घर पर ही बाल काले करने है तो आपको इसके लिए सामग्री (Home remedies to black hair) तैयार कर तेल बनाना होगा। उसके लिए सरसों का तेल, आंवला पाउडर, कॉफी, भृंगराज, हिना पाउडर की आवश्यकता पड़ेगी।

बाल काला करने का तरीका: Home remedies to black hair

आपको सबसे पहले सबसे पहले पैन में तेल डालकर उसको हल्की आंच में पकने देना है। इसके बाद तेल में सरसों का तेल, भृंगराज, आंवला पाउडर, कॉफी,और हिना पाउडर डालकर सभी चीजों को 5-8 मिनट तक काला होने तक पकने देना है। सभी चीज पक जाने के बाद तेल को छान लेना है। इसके बाद रोग इस तेल का उपयोग करना है। ऐसे में आपके बाल पहले की तरह काले होने लगेंगे।

बालों में आंवला लगाने के फायदे

  • यदि आप बालों में आंवला लगाते हैं तो इससे आपको कई फायदे देखने को मिलते हैं। क्योंकि आंवले में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं जिससे बालों का रंग बना रहता है।
  • यदि आप आवला पाउडर उपयोग करते हैं तो इससे बाल शाइनी बनते हैं और बाल नेचुरल काले होते हैं।
  • आंवला विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है। जिससे बाल मजबूत बनते हैं और झड़ते नहीं है।

बालों में सरसों और कलौंजी मिलाकर लगाने के फायदे

यदि आप सरसों में कलौंजी का तेल मिलाकर लगाते हैं तो दोनों के फायदे बढ़ने लगते हैं। कलौंजी में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने के साथ उन्हें काला बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद एंटीफंगल गुण स्कैल्प को कलीन करने में भी मदद करते है।
यह भी पढ़ें

डायबिटीज मरीजों के लिए सर्दियों में फायदेमंद है ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / बालों को जड़ से काला बनाएगा ये देशी नुस्खा, एक भी बाल नहीं रहेगा सफेद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.