लाइफस्टाइल

Floating Restaurant: पानी में तैरता रेस्टोरेंट… तस्वीरों में देखिए दिल चुराने वाली खूबसूरती और जानिए क्या खास है यहां

Floating Restaurant: हाल ही में चेन्नई के पास मट्टुकाडु के बैकवाटर्स में एक अनोखा रेस्टोरेंट लॉन्च हुआ है, जहां आप खाने और दृश्य का लुत्फ एक साथ उठा सकते हैं। यह वाकई में पर्यटकों का ध्यान खींचने वाला जगह है। जानें इससे जुड़ी जानकारी।

मुंबईJan 10, 2025 / 09:10 am

MEGHA ROY

Floating Restaurant In Chennai

Floating Restaurant: चेन्नई के पास मट्टुकाडु बैकवाटर्स में पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खोला गया है, जो एक नाव में स्थित है। यह रेस्टोरेंट बेहद ऐशो-आराम और शानदार खाने के शौकिनों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। 5 करोड़ रुपये की डबल डेकर बोट में एक बार में 100 लोग बैठ सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी खूबसूरती और आखिर क्या है खास।

चेन्नई का पहला लग्जरी डिनर क्रूज

तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम (TTDC) ने हाल ही में चेन्नई में एक अनोखे “फ्लोटिंग रेस्टोरेंट” का उद्घाटन किया है। “सीयांज क्रूज़” को चेन्नई का पहला “लक्जरी डिनर क्रूज” माना जा रहा है और यह मट्टुकाडु बैकवाटर्स का अनोखा और शानदार दृश्य देता है। इस नाव रेस्टोरेंट का उद्घाटन पर्यटन मंत्री आर. राजेंद्रन और सूक्ष्म, लघु और मंझले उद्योग मंत्री टी. एम. अंबारसन ने पर्यटन सचिव बी. चंद्र मोहन की उपस्थिति में किया। यह नाव रेस्टोरेंट अभी मट्टुकाडु बोट हाउस, ईस्ट कोस्ट रोड (ECR), चेन्नई पर लंगर डाले हुए है, जो शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसमें लगभग 100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है। यह डबल-डेकर नाव है।
इसे भी पढ़ें- Astrological travel destinations: राशि के अनुसार ये हैं बेस्ट ट्रवैल डेस्टिनेशन, खुशियां हो जाएंगी दोगुनी, कभी भूल न पाएंगे ये लम्हा

क्या खास है इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की?

यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक एयर-कंडीशंड डेक से लैस है, जिसे रेस्टोरेंट या पार्टी स्पेस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें स्टेज, चेंजिंग रूम, डीजे एरिया और साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। एक खुला ऊपरी डेक भी है, जहां बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही एक बैंक्वेट हॉल भी है। वेबसाइट पर बुफे काउंटर का भी प्रबंध बताया गया है, हालांकि खाने के मेन्यू के बारे में कुछ खास नहीं बताया गया है, लेकिन यहां का सुंदर दृश्य हर पर्यटक का मन मोह लेगा।

एडवांस बुकिंग के लिए है खुला

इस समय, यह रेस्टोरेंट केवल एडवांस बुकिंग के लिए खुला है और शादी, कॉर्पोरेट इवेंट्स, पारिवारिक पार्टियों, छोटे पैमाने पर लॉन्च इवेंट्स और अन्य अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यहां डांस शो, डीजे प्रदर्शन, जादू शो और अन्य प्रकार के मनोरंजन भी शामिल हो सकते हैं। यह क्रूज सुबह 7:30 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

कितने करोड़ की है यह फ्लोटिंग नाव रेस्टोरेंट?

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है और इसे तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम (TTDC) और कोचिन स्थित प्राइवेट शिप निर्माण कंपनी ग्रैंड्यूर मरीन इंटरनेशनल के सहयोग से बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- Sharanya Iyer: ट्रैवल पर 50 लाख उड़ाने वाली ये इंफ्लुएंसर कौन है, जिसके खर्चे के खूब हो रहे हैं चर्चे

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / Floating Restaurant: पानी में तैरता रेस्टोरेंट… तस्वीरों में देखिए दिल चुराने वाली खूबसूरती और जानिए क्या खास है यहां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.