लाइफस्टाइल

Fixed Deposit करने से पहले जान लीजिए ये बातें, मिलेगा अधिक ब्याज

Fixed Deposit निवेश का सुरक्षित और बेहतर विकल्प है, लेकिन एफडी करने से पहले हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानना आपको लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Oct 12, 2021 / 04:15 pm

Nitin Singh

Fixed Deposit, these things will get you more Interest

नई दिल्ली। Fixed Deposit. अगर आप भी अपनी जमापूंजी के लिए सुरक्षित निवेश के विकल्प को तलाश रहे हैं तो आप फिकस्ड डिपॉजिट पर विचार कर सकते हैं। यह जमापूंजी को बढ़ाने का अच्छा और सुरक्षित तरीका है। लेकिन एफडी करने से पहले हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानना आपको लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सीनियर सिटीजन के नाम कराएं एफडी
बता दें कि एफडी कराने पर बैंक सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज देती हैं, ऐसे में अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है तो आप उसके नाम पर एफडी करवा सकते हैं। इसके साथ ही एफडी करवाने से पहले उसकी अवधि के बारे में अच्छी तरह से विचार कर लें, कई बार हम जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं। इसके बाद एफडी की अवधि पूरी होने से पहले ही हम पैसे निकाल लेते हैं। ऐसी स्थिति में हमें कुछ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
ऐसे मिलेगा आयकम में डिस्काउंट
इसके साथ ही अगर आप टैक्स सेविंग एफडी में पांच साल तक के लिए इन्वेस्टमेंट करेंगे, तब आपको आयकर में डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसमें ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। बता दें कि अगर किसी वित्त वर्ष में एफडी पर कमाया गया इंट्रेस्ट 10 हजार रुपए से अधिक है, तब उस पर 10 फीसदी के हिसाब से टीडीएस कटता है।
यह भी पढ़ें

पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले बैंक में आ सकता है ब्याज का पैसा

इसके साथ ही एफडी कराने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि कभी भी मोटी रकम को फिकस्ड डिपॉजिट न करें। उदाहरण के तौर पर अगर आप 40 लाख रूपए की एफडी करना चाहते हैं तो इन पैसे को चार या अधिक हिस्सों में अलग-अलग बैंकों में जमा करें। इससे अगर भविष्य में आपको कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो आप एक या दो एफडी के पैसे निकाल सकते हैं। ऐसा करने से आपकी अन्य एफडी सुरक्षित रहेंगी और उन पर ब्याज बनता रहेगा।

Hindi News / Lifestyle News / Fixed Deposit करने से पहले जान लीजिए ये बातें, मिलेगा अधिक ब्याज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.