खाताधारकों के चेहरों पर खुशी बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार और श्रम मंत्रालय ने पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। जल्द ही EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज की रकम जमा करेगा। ऐसे में उम्मीद है कि पीएफ खाताधारकों के खाते में यह ब्याज की रकम दिवाली से पहले ट्रांसफर की जा सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद पीएफ खाताधारकों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है।
8.5 फीसदी मिलेगा ब्याज
वहीं कुछ लोग इस बार पीएफ की ब्याज की दर को लेकर थोड़े असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। बता दें कि EPFO ने इस बार ब्याज सिर्फ 8.5 फीसदी रखने का फैसला किया है, जो 7 सालों में सबसे कम हैं। पिछले वित्त वर्ष भी EPFO ने इतना की ब्याज दिया था।
वहीं कुछ लोग इस बार पीएफ की ब्याज की दर को लेकर थोड़े असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। बता दें कि EPFO ने इस बार ब्याज सिर्फ 8.5 फीसदी रखने का फैसला किया है, जो 7 सालों में सबसे कम हैं। पिछले वित्त वर्ष भी EPFO ने इतना की ब्याज दिया था।
ऐसे चेक करें अपना खाता अगर आप EPFO के ब्याज के पैसे चेक करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैसे तो EPFO की तरफ से ब्याज ट्रांसफर करने की सूचना मैसेज करके हर ग्राहक को दी जाती है। इसके साथ ही आप खुद भी मैसेज भेज कर खाते में बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN ENG’ टाइप करके 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा, वहीं भाषा के लिए आपको मैसेज के अंत में तीन अक्षर भाषा के लिए हैं।
यह भी पढ़ें