दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम है दुआ पादुकोण सिंह (Deepika Padukone Daughter Dua)
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर करके नाम के बारे में लिखा है। दीपिका ने लिखा है, “दुआ पादुकोन सिंह। ‘दुआ’: जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह (दुआ) हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है…” बता दें, करीब एक सप्ताह पहले ही दीपिका ने बेटी के नाम का खुलासा किया है। जब नाम को लेकर पोस्ट किया तो कई लोगों ने ट्रोल भी किया।दुआ पादुकोण सिंह की फोटो यहां देखिए (Deepika Padukone Daughter Dua Photo)
दुआ पादुकोण सिंह नाम का अर्थ क्या है (Dua Padukone Singh Name Meaning)
Dua Padukone Singh Name Meaning In Hindi: वैसे तो आप दीपिका पादुकोण की पोस्ट में ये देख ही चुके हैं कि वो लिखी हैं दुआ का मतलब प्रार्थना। मगर, सोशल मीडिया की थ्योरी की मानें तो DUA नाम में एक गहरा अर्थ भी छिपा है। हम एक बार उस बारे में भी जानेंगे। D- Deepika
U- Ujjala
A- Anisha D+U+A में दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार ही छिपा है। डी से दीपिका, यू से उजाला पादुकोण (दीपिका की माता) और ए से अनीशा (दीपिका की बहन)। इस तरह से सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि दुआ का मतलब ये भी है। ऐसे में कई लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इसमें रणवीर सिंह कहां हैं?
U- Ujjala
A- Anisha D+U+A में दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार ही छिपा है। डी से दीपिका, यू से उजाला पादुकोण (दीपिका की माता) और ए से अनीशा (दीपिका की बहन)। इस तरह से सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि दुआ का मतलब ये भी है। ऐसे में कई लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इसमें रणवीर सिंह कहां हैं?
ये भी पढ़िए- Deepika Padukone प्रेगनेंसी में खाती थीं ये चीजें, जिसकी वजह से डिलीवरी हुई ‘नॉर्मल’ इसका जवाब जानने के लिए दुआ का पूरा नाम पढ़िए, दुआ पादुकोण सिंह यानी सिंह जोड़कर इस नाम में रणवीर को भी जोड़ लिया है। आपको कैसा लगा ये नाम का कॉम्बिनेशन? एक लॉजिक से दुआ नाम का अर्थ ये हो सकता है। अब देखना है कि इसको लेकर दीपिका-रणवीर खुलकर कब बोलते हैं। या ये सिर्फ सोशल थ्योरी बनकर ही रह जाती है।