Oxford Word of the Year 2024: ‘ब्रेन रॉट’ है वर्ड ऑफ द ईयर
Brain Rot Word Of The Year Meaning: हर साल ऑक्सफॉर्ड वर्ड ऑफ द ईयर की घोषणा करता है। ये बात पूरे साल के ट्रेंड व अन्य बातों को ध्यान में रखकर तय की जाती है। जिस तरह से मौजूदा समय में रील या अन्य कंटेंट को देखना का ट्रेंड बढ़ा है, उसको देखते हुए ब्रेन रॉट शब्द को इस साल के लिए चुना गया है। इसी कारण ब्रेन रोट को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है।ब्रेन रॉट शब्द ऑनलाइन कंटेंट को लेकर चिंता प्रकट करता है
सोशल मीडिया पर बेकार ऑनलाइन कंटेंट को अधिक देखने के असर को लेकर ब्रेन रोट शब्द चिंता प्रकट करता है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ऑनलाइन कंटेंट का उपयोग 2023 से 2024 के बीच करीब 230% तक बढ़ गया है। ये पढ़िए- बॉलीवुड कपल फेल, राधिका और अनंत अंबानी की जोड़ी का जलवा, Most Stylish People 2024 की लिस्ट में हुए शामिल
हिंदी में समझिए ब्रेन रॉट का मतलब (Brain Rot Meaning In Hindi)
किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का कथित रूप से बिगड़ने को ब्रेन रॉट कह सकते हैं। साल 1854 में हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में इस शब्द को लिखा था। ये उस समय की बात है जब इंटरनेट का अस्तित्व नहीं था। इनके हिसाब से, ब्रेन रॉट का मतलब है कि समाज में जटिल विचारों में गिरावट और बौद्धिक क्षमता का पतन होना। Brain मतलब है दिमाग
Rot मतलब है सड़ना या सड़ांध
Rot मतलब है सड़ना या सड़ांध