‘भूल भूलैया 2’ से ‘भूल भूलैया 3’ तक रूह बाबा जलवा कायम
एक्टर कार्तिक आर्यन ‘भूल भूलैया 2’ में दिखे और जब रूह बाबा बनकर वो आए तो दर्शकों के दिल में बस गए। कोरोना माहमारी के बाद जब फिल्म इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर तड़प रही थी उसी दौरान कार्तिक आर्यन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये फिल्म नाम केवल कार्तिक के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए भी भाग्यशाली साबित हुई और यहीं से हिंदी सिनेमा का सूखा खत्म हुआ। मगर बात यहीं खत्म नहीं होती है। अभी तो इस ड्रेस के और भी किस्से हैं, जो आगे जानेंगे।‘भूल भूलैया 3’ की बंपर ओपनिंग और रूह बाबा के चर्चे (Rooh Baba Costume)
अब ‘भूल भूलैया 3’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म के एडवांस बुकिंग शानदार हुई है। 31 अक्टूबर को रात 10 बजे तक, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे सिनेमाघरों में 2.06 लाख टिकटें बुक की हैं। जो लोग ये फिल्म देखकर आ रहे हैं वो रूह बाबा की तारीफ कर रहे हैं। भूल भूलैया 2 के बाद 3 को भी लोग उसी तरह से प्यार देते दिख रहे हैं। साथ ही रूह बाबा मंजुलिका पर भी भारी पड़े हैं।कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा की ड्रेस मोमेंटो की तरह रखा है (Rooh Baba Bhul Bhulaiyaa Costume)
रूह बाबा कार्तिक आर्यन के दिल में भी घर कर गए हैं। इनको ये ड्रेस इतनी पसंद आ गई है कि कार्तिक ने इस ड्रेस को अपने घर पर सजाकर रखा है। और भी रखे भी क्यों ना, क्योंकि इस रूह बाबा ने कार्तिक आर्यन की कामयाबी को नई दिशा देने का काम जो किया है।रूह बाबा की ड्रेस से कार्तिक आर्यन का स्पेशल कनेक्शन
कार्तिक आर्यन ने खुद मीडिया को बताया भी था कि रूह बाबा ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए विवश किया है। मुझे इस रोल के कारण काफी प्यार मिल रहा है। ऐसे में इस ड्रेस को भला खुद से कैसे दूर रख सकता हूं।रूह बाबा के ड्रेस पर लिखी हुई है ये बातें
रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन की ड्रेस पर क्या लिखा हुई है। क्या आपने गौर से पढ़ा है उसे। अगर नहीं देखा है तो हम आपको बता देते हैं। दरअसल, उनके कुर्ता पर मोक्ष और शांति लिखा हुआ है। वो आत्माओं को मोक्ष दिलाकर लोगों को शांति देने आए हैं। Read This Also- ऐसा क्या खास है, रणबीर-ऋतिक जैसों को पीछे छोड़ ये Old Actor दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में शामिल सोचिए, जिस रूह बाबा की ड्रेस ने कोरोना काल के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म किया हो। कार्तिक आर्यन की कामयाबी को अलग मुकाम पर पहुंचाया हो और उस ड्रेस ने कार्तिक के घर में स्पेशल जगह बना ली हो। भला उस ड्रेस को चमत्कारी ना कहा जाए तो क्या कहा जाए।