यदि आपके भी होंठ ठंड के मौसम में फटते हैं, तो आइए जानते हैं दो बेहतरीन और केमिकल फ्री होममेड लिप बाम (lip Balm In Winter) के बारे में, जिन्हें आप आसानी घर पर बना सकती हैं।
lip Balm In Winter: 1. कोको बटर और बीसवैक्स लिप बाम
कोको बटर और बीसवैक्स लिप बाम बनाने का तरीका
1. एक बाउल में कोको बटर और बीसवैक्स डालें। 2. इन्हें अच्छे से मिला लें। 3. अब इसमें नींबू का रस और गुलाब जल डालकर फिर से मिक्स करें। 4. इस मिश्रण को किसी शीशी में भरकर रख लें। 5. रोजाना इस होममेड लिप बाम को अपने होंठों पर लगाएं। यह भी पढ़ें: प्री-ब्राइडल स्किनकेयर के लिए स्टेप बाय स्टेप टिप्स से पाएं ग्लोइंग त्वचा
बीसवैक्स के फायदे:
बीसवैक्स (Cocoa Butter and Beeswax Lip Balm) त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे होंठों की त्वचा मुलायम रहती है। यह फटे और जलन वाले होंठों को भी आराम पहुंचाता है।2. रोजमेरी और एवोकाडो ऑयल
आवश्यक सामग्री रोजमेरी- 1 टेबलस्पून एवोकाडो ऑयल- 1 टेबलस्पून बादाम तेल- 1 टेबलस्पूनरोजमेरी और एवोकाडो ऑयल लिप बाम बनाने का तरीका
1. एक कटोरी में रोजमेरी, एवोकाडो ऑयल और बादाम तेल डालें। 2. इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिला लें। 3. मिश्रण को किसी डिब्बी में भरकर रखें। 4. रोजाना सुबह और शाम अपने होंठों पर लगाएं और कुछ ही दिनों में आपको बदलाव महसूस होने लगेगा।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन पर चमक बनाए रखने के लिए सुबह-सुबह अपनाएं ये 6 Steps, दिखेंगी खूबसूरत