लाइफस्टाइल

New Year Beauty Tips: न्यू ईयर पार्टी के लिए इस सेलेब्रिटी से लें आकर्षक दिखने का इंस्पिरेशन

New Year Beauty Tips: न्यू ईयर पार्टी के लिए लुक चाहिए एकदम परफेक्ट और किलर तो अपनाएं इस सेलिब्रिटी के ब्यूटी टिप्स, जो दिलाएंगे आपके आकर्षक लुक को एलिगेंट और अट्रैक्टिव। जानिए ब्यूटी टिप्स

जयपुरDec 23, 2024 / 12:01 pm

MEGHA ROY

New Year Beauty Tips

New Year Beauty Tips: जाह्नवी कपूर, बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत अदाकारा हैं। उनकी सादगी से लेकर पार्टी इवेंट के ग्लैमरस लुक तक, उनके लुक हमेशा एलिगेंट लगते हैं। आप भी उनके ग्लैमरस और ब्यूटी टिप्स से अपने न्यू ईयर को बना सकते हैं शानदार। उनकी दी गई ब्यूटी टिप्स से यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो न्यू ईयर पार्टी में एलिगेंट और क्लासी दिखने में मदद कर सकती हैं।

हाइड्रेशन का रखती हैं बेहद ख्याल

जाह्नवी कपूर की त्वचा हमेशा ग्लोइंग और हाइड्रेटेड नजर आती है। उनकी स्किनकेयर रूटिन में हाइड्रेशन बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपको भी न्यू ईयर में चमकदार दिखना है तो अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा मुलायम और सॉफ्ट रहे। और ध्यान रखें, पार्टी के पहले एक अच्छा हाइड्रेटिंग मास्क का उपयोग करने से पार्टी में चेहरा खिला-खिला दिखेगा।

एक्सफोलिएशन पर देती हैं खास ध्यान

जाह्नवी कपूर हमेशा अपनी त्वचा को निखारने के लिए एक्सफोलिएशन का ध्यान रखती हैं। यह त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और साथ ही चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बनाता है। आप एक अच्छा फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहे कि एक्सफोलिएट करते वक्त ज्यादा रगड़ें नहीं, ताकि त्वचा को नुकसान न हो।
इसे भी पढ़ें- Christmas Beauty Tips: क्रिसमस के खास मौके पर चेहरे को दें एक्स्ट्रा ग्लो, इस आसान टिप्स को करें फॉलो

बालों का करती हैं एक्स्ट्रा केयर

जाह्नवी कपूर के बाल हमेशा सुंदर और शाइन करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्ट्रेस अपनी स्किन का जितना ख्याल रखती हैं, उतना ही अपने बालों का भी। अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार रखने के लिए वह अक्सर हेयर सीरम और अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करती हैं। बालों को समय-समय पर ट्रिम करना और उनके नियमित रूप से देखभाल करना जरूरी है। न्यू ईयर पार्टी से पहले अच्छे से शैंपू और कंडीशन करें और उसके बाद लाइट हेयर सीरम लगाएं, ताकि बाल सॉफ्ट और चमकदार दिखें।

नेल्स पर भी ध्यान देती हैं एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर के नाखून हमेशा अच्छी तरह से संवारें होते हैं, और उनकी नाखूनों का हल्का सा पिंक या न्यूड रंग भी पार्टी लुक में आकर्षक दिखता है। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप भी शाइनी और क्लासिक नेलपॉलिश का चुनाव कर सकती हैं। न्यूड या रेड शेड की नेलपॉलिश लगा सकती हैं।

नेचुरल मेकअप का इस्तेमाल करती हैं जाह्नवी कपूर

अक्सर आपने देखा होगा कि एक्ट्रेस के चेहरे में एक नैचुरल ग्लो बना रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जान्हवी कपूर हैवी मेकअप लगाना पसंद नहीं करतीं, वह हमेशा अवॉयड करती हैं। वह नेचुरल लुक को प्राथमिकता देती हैं। इसलिए अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए नेचुरल मेकअप करना चाहती हैं, तो मेकअप में हल्का फाउंडेशन, ब्लश और ग्लोइंग हाईलाइटर को शामिल करें, जिससे एक सॉफ्ट लुक नजर आएगा।

स्मोकी आई मेकअप

जाह्नवी कपूर की आंखें बेहद प्यारी और आकर्षक नजर आती हैं। वह अपनी खूबसूरत आंखों को और भी सुंदर बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप करती हैं, ताकि आंखें और आकर्षक दिखें। न्यू ईयर पार्टी में अगर आप भी कुछ बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो स्मोकी आई मेकअप एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
इसे भी पझजाह्नवी कपूर की आंखें बेहद प्यारी और आकर्षक नजर आती हैं। वह अपनी खूबसूरत आंखों को और भी सुंदर बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप करती हैं, ताकि आंखें और आकर्षक दिखें। न्यू ईयर पार्टी में अगर आप भी कुछ बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो स्मोकी आई मेकअप एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Jhanvi Kapoor: फैशन इंटरप्रेन्योर इवेंट में बॉलीवुड की हसीनाओं का फैशन बेजोड़, जाने किसकी स्टाइल रही सबसे अलग और आकर्षक?

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / New Year Beauty Tips: न्यू ईयर पार्टी के लिए इस सेलेब्रिटी से लें आकर्षक दिखने का इंस्पिरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.