बता दें कि अभी बाजार में कई स्मार्ट डोर लॉक मौजूद हैं। इनमें फिंगरप्रिंट और पावसर्ड वाले लॉक शामिल हैं। वहीं Xiaomi Smart Door Lock Pro टेक्नोलॉजी में चेहरा देखकर गेट खुल जाएगा। यह स्मार्ट डोर face recognition फीचर से लैस होगा। इसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस लॉक में कई अन्य फीचर्स भी होंगे हैं।
शाओमी का स्मार्ट डोर लॉक एप फ्रंट कैमरे से लैस होगा। इसमें लॉक सबसे पहले आपका चेहरा स्कैन करेगा और पुष्टि होने के बाद ही गेट खुलेगा। इसके अलावा इस लॉक में अलार्म सहित कई अन्य फीचर्स भी होंगे। अगर कोई आपके गेट या लॉक से छेडछाड करेगा या उसे तोड़ने की कोशिश करेगा तो आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आएंगे।
बता दें कि शाओमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा कई अन्य तरीके के प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। पिछले दिनों होम सिक्योरिटी सेगमेंट में 360 डिग्री सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी वायरलेस ईयरफोन, जैकेट, वॉलिट, शूज, बैकपैक, टूथब्रश सहित कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है।